27 नवंबर को “टोस्टमास्टर इंटरनेशनल, के उदयपुर टोस्टमास्टर्स क्लब ने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के टूरिज्म और होटल मैनेजमेंट विभाग को टोस्टमास्टर्स संस्था और उससे जुड़ी गतिविधियों से अवगत कराने हेतु सेमिनार का आयोजित किया।
इस पहल के चलते विभाग की पाठ्यक्रम निर्देशक मीरा माथुर एवं विभाग की हर्षा कुमावत, च्न्द्र शेखर और सारिका सिंह ने भी शिरकत की।
क्लब के अध्यक्ष भाविन राजेन्द्रन ने बताया कि सत्र में सोनिया केसवानी और हितेश राजपुरोहित ने विद्यार्थियों को टोस्टमास्टर और मीटिंग के हर सेक्शन के महत्व की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन एकांश जैन ने किया। पृपेयर्ड स्पीच (Prepaid Speech) में ताहिर लुक्कावाला , टेबल टॉपिक (Table Topic) में रोहीतांग शर्मा और इवैल्यूएशन (Evaluation) मे पूरी टीम ने भागीदारी की। टोस्टमास्टर्स से पब्लिक स्पीकिंग (Public Speaking) और लीडरशिप (Leadership) डेवलप करने हेतु सभी विद्यार्थियों ने मीटिंग में भाग लिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal