स्वर्गीय देवीलाल सामर की 39 वीं पुण्यतिथी पर दी गई श्रद्धांजलि


स्वर्गीय देवीलाल सामर की 39 वीं पुण्यतिथी पर दी गई श्रद्धांजलि 

भारतीय लोक कला मंडल के संस्थापक थे स्वर्गीय देवीलाल सामर 

 
स्वर्गीय देवीलाल सामर की 39 वीं पुण्यतिथी पर दी गई श्रद्धांजलि
स्व. सामर साहब ने 1952 में भारतीय लोक कला मण्डल की स्थापना लोक कलाओं, लोक नृत्यों, लोक गीतों एवं कठपुतली कला को संरक्षण, संवर्धन, प्रचारित प्रसारित करने के साथ कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्धेश्य से की थी ।

उदयपुर 3 दिसंबर 2020 । भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर के संस्थापक, संचालक पद्मश्री स्व. देवीलालजी सामर की 39 वीं पुण्यतिथि आज संस्था प्रांगण स्थित आदमकद प्रतिमा पर प्रातः 10ः 30 बजे पुष्पांजली अर्पित कर भजन कीर्तन के साथ एवं अशोक नगर शमशान घाट स्थित समाधी पर पुष्पांजलि अर्पित की गई ।

भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डाॅ. लईक हुसैन ने बताया की स्व. सामर साहब ने 1952 में भारतीय लोक कला मण्डल की स्थापना लोक कलाओं, लोक नृत्यों, लोक गीतों एवं कठपुतली कला को संरक्षण, संवर्धन, प्रचारित प्रसारित करने के साथ कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्धेश्य से की थी । तबसे पिछले 68 वर्षों से कला मण्डल इसी दिशा में अग्रसर होकर विश्व में अपना विशिष्ठ स्थान बनाये हुए है । 

उन्होंने बताया की उनकी स्मृति में यही सच्ची श्रद्धांजली होगी की उनके बताये मार्ग पर चल कर कलाओं एवं कलाकारों को उचित मान सम्मान मिलता रहे । 

इस अवसर पर संस्था के मानद सचिव सत्य प्रकाश गौड, मुख्य कार्यकारी अधिकारी तेजेन्द्र सिंह मारवाह एवं समस्त कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal