"उदयपुर चेस्ट फाउंडेशन द्वारा चेस्ट मेडिसन में अनुसंधान व अनवरत चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा दिया जायेगा" - डॉ.एस. के. लुहाडिया


"उदयपुर चेस्ट फाउंडेशन द्वारा चेस्ट मेडिसन में अनुसंधान व अनवरत चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा दिया जायेगा" - डॉ.एसकेलुहाडिया

 
Dr SK Luhadia Udaipur Chest Foundation executives appointed

उदयपुर चेस्ट फाउंडेशन का विधिवत गठन किया गया। कार्यकारिणी में डॉ.एस.के. लुहाङिया - संरक्षक, डॉ.एन.के.गुप्ता - अध्यक्ष, डॉ. गौरव छाबङा एंव डॉ. मनोज आर्या - उपाध्यक्ष , डॉ. महेश माहिच - सचिव, डॉ. अतुल लुहाड़िया - अपर सचिव, डॉ. ऋषि कुमार शर्मा को कोषाध्यक्ष एंव कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में चेस्ट विशेषज्ञों को सम्मिलित किया गया है।

इस अवसर पर डॉ.एस. के. लुहाडिया ने बताया कि उदयपुर चेस्ट  फाउंडेशन द्वारा चेस्ट मेडिसन में अनुसंधान व अनवरत चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा दिया जायेगा। प्रथम कार्यकारिणी को भारतीय चिकित्सा संघ उदयपुर शाखा के अध्यक्ष डॉ. आनन्द गुप्ता द्वारा शप‌थ दिलाई गई। चेस्ट फाउन्डेशन में उदयपुर संभाग के सभी चेस्ट विशेषज्ञ सदस्य बनाये गये हैं। इसके अलावा चेस्ट मेडिसन के पी.जी. विद्यार्थियों के लिए क्विज़ भी रखी गई  जिसमें डॉ. सार्थक जिंदल प्रथम, डॉ.प्रशांत श्रीवास्तव ,डॉ. रजाक खान -द्वितीय एवं डॉ. आयुषी चंदर तृतीय रहे। डॉ. गौरव छाबड़ा ने सी.ओ.पी.डी. और डॉ.एस. के.लुहाडिया ने मयादी खांसी के कारणों व ईलाज पर व्याख्यान दिया । उक्त समारोह में लगभग 60 चेस्ट विशेषज्ञों एवं पी. जी. विद्यार्थियों ने भाग लिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal