उदयपुर के छगन ने 840km साइकिल चलाकर परचम लहराया


उदयपुर के छगन ने 840km साइकिल चलाकर परचम लहराया

 
Ranthambor Tiger Reserve Udaipur Cycling Club member Chhagan Mali completes 840km to and fro between Udaipur and Ranthambore in a record 36 hours

बाघ (Tiger) संरक्षण तथा पर्यावरण को बचाने का संदेश लेकर उदयपुर साइकिलिंग क्लब के छगन माली ने उदयपुर - रणथंभोर अभ्यारण्य - उदयपुर तक लगभग 36 घंटे राइडिंग समय में 840km साइकिल से सफ़र तय किया।

यह यात्रा उन्होंने 1  मार्च  रात्रि 12 बजे उदयपुर से शुरू की और चित्तौड़, भीलवाड़ा, मांडल, शाहपुरा, टोंक, सवाई माधोपुर और रणथंबोर वापस साइकिल से ही उदयपुर के लिए रवाना हुए और 4 मार्च दोपहर 3 बजे उदयपुर पहुंचे। इस बीच उन्होंने रणथंभोर अभ्यारण में भी काफी समय बिताया एवं बाघ के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त की।

छगन ने यह सफर बिना किसी वाहने के सहयोग या चिकित्सीय सहयोग से पूरा किया। यह शायद पहली बार है कि उदयपुर के किसी साइकिल चालक ने उदयपुर और रणथंभोर के बीच आने-जाने की साइकिल यात्रा पूरी की है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal