उदयपुर 21 दिसंबर 2024 । ऑल इंडिया बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएशन की ओर से 20 दिसंबर को देश की राजधानी में आयोजित हुए समारोह में दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के चेयरमैन तौसीफ हुसैन को बेस्ट चेयरमैन परफॉर्मेंस अवार्ड फॉर को-ऑपरेटिव बैंक डेवलपमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
नई दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हुए राष्ट्रीय सेमिनार और अवार्ड समारोह में देशव्यापी अरबन बैंक के क्षेत्र में एकमात्र दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक को यह अवार्ड मिला। इससे न सिर्फ मेवाड़ एवं राजस्थान बल्कि देशभर में उदयपुर का नाम रोशन हुआ। यह अवार्ड देश के आर्थिक विकास में व्यक्तिगत योगदान के आधार पर दिया जाता है जो इस वर्ष दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक के तौसीफ हुसैन को प्राप्त हुआ।
उक्त समारोह के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री हरीश रावत, हाई कमिश्नर ओमान एवं व्यापार आयुक्त गल्फ काउंसिल के वाइस चांसलर तथा सामाजिक न्यायिक एवं अधिकारिता मंत्रालय के सलाहकार प्रोफेसर के- एस- राणा ने मेडल पहनाकर एवं विश्व के अलग-अलग देशों में राजदूत रहे डॉ- वी- बी- सोनी ने प्रशस्ति पत्र देकर तौसीफ हुसैन को सम्मानित किया।
इस अवसर पर पद्मश्री डॉ- जितेंद्र सिंह शंटी (अध्यक्ष शहीद भगत सिंह सेवा दल) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी असम के संयुक्त सचिव हरिपाल रावत उत्तराखंड मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी पी सी नैलवाल तथा ओ पी जिंदल यूनिवर्सिटी के उपकुलपति डॉ आर डी पाटीदार मौजूद रहे।
लंबे समय बाद राजस्थान की झोली में आया यह अवार्ड
ऑल इंडिया बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राजस्थान में लंबे समय बाद किसी को-ऑपरेटिव बैंक चेयरमैन को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है। प्रदेश में काफी समय पूर्व यह अवार्ड मिला था।
दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष तौसीफ हुसैन ने कहा की यह व्यक्तिगत अवार्ड नहीं बल्कि एक सामूहिक उपलब्धि है। उन्होने बताया कि यह सम्मान उनका व्यक्तिगत नहीं बल्कि उन दूरदर्शियों फाउंडर्स की उपलब्धि है जिन्होंने दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक की स्थापना की। इस अवसर पर उन्होंने सभी सदस्यों और ग्राहकों को भी धन्यवाद किया। जिन्होंने बैंक पर विश्वास करते हुए प्रत्येक गतिविधि में मजबूती से बैंक का समर्थन दिया। इसके अलावा उन्होंने सभी पूर्व और वर्तमान बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को भी इसका श्रेय दिया जिन्होंने बैंक को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया। उन्होने प्रत्येक स्टाफ सदस्य का आभार जताया जिनकी मेहनत और समर्पण ने इसे संभव बनाया।
आपको बता दे तौसीफ हुसैन न केवल दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के चेयरमैन हैं बल्कि दी राजस्थान अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक फेडरेशन लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के सदस्य भी हैं।
हाल ही में कई उपलब्धियां रही बैंक के नाम
दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीना बानू मेहमूदा ने बताया कि बैंक को हाल ही में जयपुर में लगातार पांच वर्षों से अधिक 500 करोड़ रुपये का व्यापार करने के लिए भी मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक समिट में भी सम्मानित किया गया। दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक पिछले 50 वर्षों से उदयपुर में उच्च स्तरीय बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रहा है और प्राइवेट एवं सरकारी बैंकों के समकक्ष सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है। बैंक की उदयपुर, कांकरोली, राजसमन्द, सलूंबर, फतहनगर सहित कुल 13 शाखाएं सेवा प्रदान कर रही हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal