उदयपुर 20 फ़रवरी 2025। राजस्थान के बिजयनगर में छह छात्राओं के साथ हुए यौन शोषण के मामले को लेकर गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष प्रवीण टांक ने बताया कि छात्राओं के साथ पहले यौन शोषण किया गया और फिर उन्हें धमकाकर चुप रहने को कहा गया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने उनकी तस्वीरें भी वायरल कर दीं। एबीवीपी ने इस घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
मीरा कन्या महाविद्यालय की छात्रसंघ प्रतिनिधियों ने भी इस घटना की कड़ी आलोचना की और कहा कि यदि ऐसे मामलों पर समय रहते रोक नहीं लगाई गई तो अपराधियों के हौसले और बढ़ जाएंगे, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकना और भी मुश्किल हो जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे और उन्होंने दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग की।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal