भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत उदयपुर में


भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत उदयपुर में

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा

 
bjp

उदयपुर 12 अक्टूबर 2023। राजस्थान में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर उदयपुर में राजनीतिक गलियारों में उठा पटक शुरू हो चुकी है। इसी को लेकर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत ने पटेल सर्कल स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कांग्रेस सरकार पर जमकर निशान साधा । 

साथ ही बताया कि भारतीय जनता पार्टी अपने काम को लेकर चुनाव में उतरती है और विकास के मुद्दो पर बात करती है। भाजपा गुड गवर्नेंस और डेवलपमेंट पर कार्य करती है । आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबके सामने रखा जिन प्रदेशों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है उन प्रदेशों में भाजपा की डबल इंजन की सरकार तेज गति से  कार्य कर रही है जो हमे दिखने को मिलता है। 

दीप्ति रावत ने बताया कि अभी राजस्थान में हम अपोजिशन में है ऐसे में राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने 5 सालों की नाकामियां और विफलताओ पर जनता के सामने लेकर जायेगे । अगर राजस्थान में कांग्रेस सरकार नहीं होती तो राजस्थान आज कितना आगे होता इन्हीं मुद्दों के साथ हम लोगों के पास जा रहे हैं और उनसे बात कर रहे हैं। 

राजस्थान में महिला सुरक्षा को लेकर भी दीप्ति रावत ने बड़ा सवाल कांग्रेस सरकार पर खड़ा किया उन्होंने बताया कि राजस्थान में नाबालिग बच्चों के साथ बलात्कार कर उन्हें मार दिया जाता है। साथ ही सीआरपी की रिपोर्ट अगर देखे तो राजस्थान महिला अत्याचार में नंबर वन हे। इस प्रकार का महिलाओं के लिए असुरक्षित माहौल राजस्थान कांग्रेस सरकार में पैदा हुआ है। जबकि दूसरे प्रदेशों में जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है वहां किसी की भी हिम्मत नहीं होती है कि कोई भी इस तरह का कृत्य करें। वहां महिलाएं रात की 12:00 बजे भी अकेली स्कूटी लेकर घर के बाहर निकलती है। पहले महिलाओं में डर था लेकिन आज महिलाओं में डर नहीं दिखता है। 

उदयपुर शहर शांत शहर है और यहां कन्हैयालाल जैसे घटना होती है वो पूरे देश का दिल दहला देती है । यह बात उदयपुर और राजस्थान की नहीं पूरे देश में राजस्थान की कांग्रेस सरकार की नाकामी और कुशासन को दर्शाता है। इससे ऐसा लगता है कि प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार को इसका पूरा जवाब देगी।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal