उदयपुर 3 नवंबर 2023। प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर अब सियासी रंग भी जमने लगा है। शुक्रवार को उदयपुर शहर और उदयपुर ग्रामीण विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।नामांकन सभा में शामिल होने आए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर सिलसिले वर तरीके से जुबानी हमले किए है।
दरअसल उदयपुर शहर भाजपा कार्यालय पर मीडिया सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहां की राजस्थान की जनता गहलोत सरकार से मुक्ति चाहती है और जल्दी राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी।
इस दौरान सुधांशु त्रिवेदी ने बहुचर्चित कन्हैया हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि गहलोत सरकार में ही आतंकवादियों ने कन्हैया की गला रेत कर हत्या कर दी उन्होंने कहा कि गहलोत के राज में नौजवान परेशान रहे क्योंकि लगातार पेपर लीक मामले सामने आए लेकिन अशोक गहलोत सचिन पायलट से लड़ाई में उलझे हुए थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal