उदयपुर 31 अक्टूबर 2025। भाजपा उदयपुर देहात जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार अपनी बहु प्रतिक्षिति कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमे 46 पदाधिकारी बनाए गए है ।
ज़िला महामंत्री पद पर भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री एवं धरियावद विधानसभा से विधायक प्रत्याशी रहे कन्हैया लाल मीणा एवं भाजयुमो ज़िलाध्यक्ष ललित सिंह सिसोदिया को दायित्व सौंपा है।
ज़िला उपाध्यक्ष पद पर रोशन सुथार (मावली), शांति लाल मेघवाल (वल्लभनगर), चंद्रशेखर जोशी (सलूंबर), सोनल मीणा (सलूंबर), नरेंद्र सिंह असोलिया (मावली), घनश्याम मेनारिया (वल्लभनगर), दीपक शर्मा (गोगुंदा) को नियुक्त किया है ।
ज़िला मंत्री हेतु ऋतु अग्रवाल (मावली), भूरा लाल पटेल (सलूंबर), संजय मेहता (झाड़ोल), करण सिंह पंवार (सलूंबर), खुशबू कंवर (धरियावद), अमित कलाल (खेरवाड़ा), लक्ष्मी देवी अहारी (खेरवाड़ा), निर्मल गरासिया (झाड़ोल) को नियुक्त किया है।
वहीं ज़िला कार्यकारिणी में पांच प्रवक्ता, एक कार्यालय मंत्री दो सह कार्यालय मंत्री, एक कोषाध्यक्ष एवं एक सह कोषाध्यक्ष, एक मीडिया प्रभारी, दो सह मीडिया प्रभारी, एक सोशल मीडिया प्रभारी, एक सह सोशल मीडिया प्रभारी,एक आईटी ज़िला संयोजक, दो आईटी सह संयोजक, तीन प्रकोष्ठ संयोजक एवं चार मन की बात संयोजक नियुक्त किए है।
शाम को बलीचा स्थित भाजपा कार्यालय पर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों की ज़िलाध्यक्ष पुष्कर तेली की अध्यक्षता में परिचयात्मक बैठक रखी गई एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद सामर, पूर्व देहात ज़िलाध्यक्ष तख्त सिंह शक्तावत, भवर सिंह पंवार, डा चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने सभी पदाधिकारियों का मुंह मीठा करवाया एवं पार्टी कार्यालय पर आतिशबाजी रखी गई ।
ज़िलाध्यक्ष पुष्कर तेली एवं सभी पूर्व ज़िलाध्यक्षों ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को डबल इंजन की भाजपा सरकार की योजनाओं एवं संगठन विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने ओर संगठन को मजबूत करने का संकल्प दिलवाया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal