BTP ने प्रत्याशियों के नामों का किया एलान


BTP ने प्रत्याशियों के नामों का किया एलान 

यहां देखें पूरी लिस्ट

 
btp bhartiya tibal party election 2023

उदयपुर, 17 अक्टूबर । राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में महज कुछ दिन बचे हैं, लेकिन सभी सीटों पर टिकटों की घोषणा नहीं हो पाई है। सभी दलों में संग्राम की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में राजस्थान में राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। पिछले विधानसभा चुनाव में डूंगरपुर की दो सीटों पर कब्जा जमाने वाली भारतीय ट्राइबल पार्टी ने प्रदेश की 9 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। प्रदेशाध्यक्ष डॉ. वेलाराम घोगरा ने कहा है कि 23 सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाएंगे। जल्द ही दूसरी सूची आएगी।

उल्लेखनीय है कि बीटीपी (BTP) ने 2018 में राजस्थान में 11 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था। जिनमें में दो उम्मीदवार राजकुमार रोत (चौरासी) और रामप्रसाद (सागवाड़ा) को जीत मिली थी। भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) ने नौ विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों को उतार दिया है। 

इन सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी

  • खेरवाड़ा (उदयपुर)
    प्रवीण परमार
  • बागीदोरा (बांसवाड़ा)
   बसंत गरासिया
  • चौरासी (डूंगरपुर)
  रणछोड़ तबियाड
  • झाडोल (उदयपुर)
   डॉ. देव डामोर
  • कुशलगढ़ (बांसवाड़ा)
    देवचंद मावी
  • मोरथला (झालावाड़)
  राजकुमार कटारा
  • शिव (बाड़मेर)
   तगाराम भील
  • बाली (पाली)
     मुगलाराम
  • सलूम्बर
   प्रकाश खराड़ी

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal