उदयपुर 20 दिसंबर 2024। गृहमंत्री अमित शाह द्वारा देश के संविधान को लेकर की गई टिप्पणी और राहुल गांधी पर लगाए गए आरोपों नाराज होकर उदयपुर में कांग्रेस के पदाधिकारी और उदयपुर कलेक्टर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर अपनी नाराजगी जाहिर की।
इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस के विभिन्न संगठनों के सदस्य और पदाधिकारी उदयपुर कलेक्ट्री के बाहर इकट्ठा हुए और उन्होंने इस मौके पर जमकर केंद्र की सरकार और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला दहन कर अपनी नाराजगी को जाहिर किया।
इस मौके पर शहर जिला अध्यक्ष फतेह सिंह राठौड मैं अभी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गृहमंत्री संविधान को लेकर की गई टिप्पणी पूरी तरह से निराधार और गलत है। इसको लेकर उन्होंने शाह की निंदा की और उनके इस्तीफा की मांग की।
मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी शाह पर निशाना साधते हुए कहा, 'गृहमंत्री ने जो आज भरे सदन में बाबासाहेब का अपमान किया है, उससे ये फिर एक बार सिद्ध हो गया है कि 'भाजपा-आरएसएस तिरंगे के खिलाफ थे। उनके पुरखों ने अशोक चक्र का विरोध किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal