9 अगस्त को प्रस्तावित राहुल गाँधी की मानगढ़ यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता उदयपुर पहुंचे


9 अगस्त को प्रस्तावित राहुल गाँधी की मानगढ़ यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता उदयपुर पहुंचे

प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा एवं प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सह-प्रभारी अमृता धवन और प्रताप सिंह खाचरियावास पहुंचे उदयपुर 

 
sukhiinder singh randhava

उदयपुर 1 अगस्त 2023। राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सह-प्रभारी अमृता धवन आज उदयपुर एयरपोर्ट पर  पहुंचे जहाँ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया । 

राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा उदयपुर की जगह जोधपुर बोल गए। रंधावा ने कहा "जोधपुर में आदिवासी दिवस पर आ रहे है राहुल गांधी"। 
साथ ही सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि शहीद किसी एक प्रदेश का नहीं होता। मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा मिलना चाहिए। गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा बीजेपी अपने नेताओ की लड़ाई का ही कर रही है घेराव। 

गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा "बीजेपी में मुख्यमंत्री के कई दावेदार जिसमे अंतर्कलह जोरो पर है"। उन्होंने बताया की मानगढ़ धाम से आदिवासियों के साथ राहुल गांधी करेंगे चुनावी शंखनाद। वहीँ प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा - राजस्थान में राम और काम कांग्रेस के साथ है।

9 अगस्त को बांसवाड़ा स्थित मानगढ़ धाम पर आयोजित होने वाली विशाल जनसभा की तैयारियों को लेकर उदयपुर आये राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सह-प्रभारी अमृता धवन का राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने डबोक एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया। 

पंकज शर्मा ने रंधावा, डोटासरा एवं अमृता धवन का मेवाड़ी पगड़ी, सूत की माला एवं उपरणा पहनाकर अभिनन्दन किया। उदयपुर विधानसभा प्रभारी एवं पीसीसी सचिव असरार अहमद, अशोक तम्बोली, उमेश शर्मा, सुनील दाधीच, डॉ. संदीप गर्ग, पीराराम चौधरी, विक्रम मेघवाल सहित कई लोग उपस्थित थे।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal