बिजली दरों में बढ़ोतरी पर कांग्रेस का प्रदर्शन


बिजली दरों में बढ़ोतरी पर कांग्रेस का प्रदर्शन 

जिला कलेक्ट्रेट पर कांग्रेसियों ने खोला मोर्चा 

 
congress

उदयपुर 2 अगस्त 2024। राजस्थान में बिजली की दरों में बढ़ोतरी सहित आमजन से जुड़ी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शुक्रवार को उदयपुर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया। पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने कलेक्ट्री के बाहर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया और जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया।

शहर जिलाध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस शासन में आमजन को राहत देते हुए सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट मुफ्त बिजली दी थी, किंतु भाजपा सरकार ने सरचार्ज बढ़ाकर लोगों की जेब पर फिर भार डाल दिया है। दरों में बढ़ोतरी के बाद भी बिजली की अनियमित आपूर्ति नहीं हो रही है। 

शहर जिलाध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ ने कहा कि गांवों में अब भी घंटों तक बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है। सरकार की मनमानी से जनता त्रस्त है। प्रभारी कल्पना भटनागर ने कहा कि आज आम आदमी बिजली से त्रस्त है। लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।  दौरान शहर ,देहात के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal