जीत के प्रति आश्वस्त दिखे Congress प्रत्याशी ताराचंद मीणा


जीत के प्रति आश्वस्त दिखे Congress प्रत्याशी ताराचंद मीणा

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया राजस्थान ने 10 से अधिक और देश में 295 से अधिक सीटों पर जीतेगा INDIA गठबंधन 

 
Tarachand meena

उदयपुर 1 जून 2024। उदयपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा ने आरटीडीसी कजरी होटल में आज प्रेसवार्ता कर बताया की वह उदयपुर लोकसभा सीट से अपनी जीत को आश्वस्त है। 

ताराचंद मीणा ने बताया की उन्हें झाड़ोल, खेरवाड़ा, आसपुर, धरियावद और गोगुन्दा क्षेत्र से निश्चित बढ़त मिलेगी वहीँ उन्होंने स्वीकार किया कि उदयपुर शहर और उदयपुर ग्रामीण क्षेत्र से वह पिछड़ रहे है फिर भी वह अपनी जीत के प्रति आश्वस्त है। 

Exit Poll में BJP की बढ़त पर उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के आंकड़े भ्रामक है। भाजपा द्वारा विपक्ष को नतीजों से पहले ही हतोत्साहित करने के लिए प्रयास किया गया है।  उन्होंने कहा कि पूरे देश में  INDIA गठबंधन को 295 से अधिक सीट प्राप्त होगी वहीँ राजस्थान में INDIA गठबंधन 10 से 15 सीट पर जीत हासिल करेगी। 

उन्होंने बताया कि INDIA गठबंधन के कार्यकर्त्ता और काउंटिंग एजेंट्स को अंतिम नतीजे आने तक सावधान रहना होगा। 17 c फॉर्म चेक कर वास्तविक पोलिंग के आंकड़ों से मिलान करना होगा। उदयपुर के खेरवाड़ा विधानसभा के कम से कम 4 बूथ ऐसे है जहाँ 17C फॉर्म और वास्तविक आंकड़ों में मतभेद है।      

ताराचंद मीणा ने बताया कि इस बार का चुनाव सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच नहीं बल्कि सत्ता पक्ष और जनता के बीच हुआ है।  एग्जिट पोल के आंकड़ों को नकारते हुए उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन को 295 सीट पाने का आंकड़ा जनता का रुझान देखकर बताया गया है। 

एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया नतीजे चाहे कुछ भी रहे।  चुनाव के बाद वह उदयपुर में ही रहकर पार्टी और जनता की सेवा करेंगे।     

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal