दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के लिए मुकाबले में हैं। वहीं, बीजेपी इस बार 26 साल का सत्ता का सूखा खत्म करना चाहती है। कांग्रेस ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है।
एग्जिट पोल्स के नतीजे बीजेपी के लिए खुशखबरी वाले हैं। हालाँकि वास्तविक नतीजे 8 फ़रवरी को मतगणना के बाद ही सामने आएंगे।
यह है Exit Poll के नतीजे
- मैट्रीज़ के एग्जिट पोल के मुताबिक BJP को 35 से 40 सीट, AAP को 32 से 37 सीट जबकि Congress को 0 से 1 सीट मिलने का अनुमान लगाया है।
- JVC Poll के एग्जिट पोल के मुताबिक BJP को 39 से 45 सीट, AAP को 22 से 31 सीट जबकि Congress को 0 से 1 सीट तथा अन्य को 1 सीट मिलने का अनुमान लगाया है।
- पीपल्स पल्स के एग्जिट पोल के मुताबिक BJP को 51 से 60 सीट, AAP को 10 से 19 सीट जबकि Congress को 0 सीट मिलने का अनुमान लगाया है।
- पीपल्स इनसाइट के एग्जिट पोल के मुताबिक BJP को 40 से 44 सीट, AAP को 25 से 29 सीट जबकि Congress को 2 से 3 सीट मिलने का अनुमान लगाया है।
- टुडे चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक BJP को 39 से 44 सीट, AAP को 25 से 28 सीट जबकि Congress को 0 से 2 सीट तथा अन्य को 0 से 2 सीट मिलने का अनुमान लगाया है।
- पी मार्क के एग्जिट पोल के मुताबिक BJP को 39 से 49 सीट, AAP को 21 से 31 सीट जबकि Congress को 0 सीट मिलने का अनुमान लगाया है।
- वीप्रीसाइड के एग्जिट पोल के मुताबिक BJP को 18 से 23 सीट, AAP को 46 से 52 सीट जबकि Congress को 0 सीट मिलने का अनुमान लगाया है।
- माइंड ब्रिक के एग्जिट पोल के मुताबिक BJP को 21 से 25 सीट, AAP को 44 से 39 सीट जबकि Congress को 0 से 1 सीट मिलने का अनुमान लगाया है।
*** आपको एक बार फिर बता दे यह वास्तविक नतीजे नहीं है। वास्तविक नतीजे 8 फ़रवरी 2025 को मतगणना के बाद ही सामने आएँगे।