महाराष्ट्र की 288 और झारखंड में दूसरे चरण की 38 विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान समाप्त हो गया । झारखंड में 13 नवंबर को पहले चरण में 42 सीटों पर मतदान हुआ था। झारखंड राज्य में 81 सीटें हैं। वास्तविक नतीजे 23 नवंबर को मतगणना के बाद ही आएंगे।
आपको बता दे की महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीट है जिनमे बहुमत का आंकड़ा 145 है। जबकि झारखण्ड में विधानसभा की कुल 81 जिनमे बहुमत का आंकड़ा 41 है।
महाराष्ट्र Exit Poll
यहाँ पर मुख्य मुकाबला NDA गठबंधन की महायुति जिनमे बीजेपी, शिंदे सेना और एनसीपी (अजित पंवार ) शामिल है और INDIA गठबंधन के महाविकास अघाड़ी (MVA) जिनमे कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे), और एनसीपी (शरद पंवार), समाजवादी पार्टी के बीच है , इसके अतिरिक्त अन्य में राज ठाकरे की महानगर सेना, ओवैसी की पार्टी और कई निर्दलीय और बागी भी मैदान में है।
- न्यूज़ 18 मैट्रीज़ के आंकड़ों के मुताबिक NDA महायुति को 150 से 170 सीट मिलने का अनुमान है जबकि INDIA (MVA) को 110 से 130 सीट मिलने के आसार है वहीँ अन्य को 8 से 10 सीट मिलने का अनुमान है।
- P Marq के आंकड़ों के मुताबिक NDA महायुति को 137 से 157 सीट मिलने का अनुमान है जबकि INDIA (MVA) को 126 से 146 सीट मिलने के आसार है वहीँ अन्य को 2 से 8 सीट मिलने का अनुमान है।
- न्यूज़ 24 चाणक्य के आंकड़ों के मुताबिक NDA महायुति को 152 से 160 सीट मिलने का अनुमान है जबकि INDIA (MVA) को 130 से 138 सीट मिलने के आसार है वहीँ अन्य को 6 से 8 सीट मिलने का अनुमान है।
- पीपुल्स पल्स के आंकड़ों के मुताबिक NDA महायुति को 175 से 195 सीट मिलने का अनुमान है जबकि INDIA (MVA) को 85 से 112 सीट मिलने के आसार है वहीँ अन्य को 7 से 12 सीट मिलने का अनुमान है।
- इलेक्टोरल एज के आंकड़ों के मुताबिक NDA महायुति को 118 सीट मिलने का अनुमान है जबकि INDIA (MVA) को 150 सीट मिलने के आसार है वहीँ अन्य को 20 सीट मिलने का अनुमान है।
- पोल डायरी के आंकड़ों के मुताबिक NDA महायुति को 122-186 सीट मिलने का अनुमान है जबकि INDIA (MVA) को 69-121 सीट मिलने के आसार है वहीँ अन्य को 12 से 29 सीट मिलने का अनुमान है।
- भास्कर रिपोर्ट्स पोल के आंकड़ों के मुताबिक NDA महायुति को 125-140 सीट मिलने का अनुमान है जबकि INDIA (MVA) को 135-150 सीट मिलने के आसार है वहीँ अन्य को 20 से 25 सीट मिलने का अनुमान है।
- लोकशाही मराठी रूद्र के आंकड़ों के मुताबिक NDA महायुति को 128-142 सीट मिलने का अनुमान है जबकि INDIA (MVA) को 125-140 सीट मिलने के आसार है वहीँ अन्य को 18 से 23 सीट मिलने का अनुमान है।
- टाइम्स नाउ जेवीसी के आंकड़ों के मुताबिक NDA महायुति को 150-156 सीट मिलने का अनुमान है जबकि INDIA (MVA) को 102-125 सीट मिलने के आसार है वहीँ अन्य को 13 से 14 सीट मिलने का अनुमान है।
झारखंड Exit Poll
यहाँ पर मुख्य मुकाबला INDIA गठबंधन में शामिल झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और कांग्रेस तथा NDA में शामिल बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड के बीच है। अन्य में निर्दलीय और बागी उम्मीदवार शामिल है।
- न्यूज़ 24 मैट्रीज़ के आंकड़ों के मुताबिक NDA को 42 से 47 सीट मिलने का अनुमान है जबकि INDIA को 25 से 30 सीट मिलने का अनुमान है। वहीँ अन्य को 1 से 4 सीट मिलने का अनुमान है।
- पीपुल्स पल्स के आंकड़ों के मुताबिक NDA को 44 से 53 सीट मिलने का अनुमान है जबकि INDIA को 25 से 37 सीट मिलने का अनुमान है। वहीँ अन्य को 5 से 9 सीट मिलने का अनुमान है।
- टाइम्स नाउ जेवीसी के आंकड़ों के मुताबिक NDA को 40 से 44 सीट मिलने का अनुमान है जबकि INDIA को 30 से 40 सीट मिलने का अनुमान है। वहीँ अन्य को 3 से 5 सीट मिलने का अनुमान है।
- चाणक्य के आंकड़ों के मुताबिक NDA को 45 से 50 सीट मिलने का अनुमान है जबकि INDIA को 35 से 38 सीट मिलने का अनुमान है। वहीँ अन्य को 3 से 5 सीट मिलने का अनुमान है।
- भास्कर रिपोर्टर्स पोल के आंकड़ों के मुताबिक NDA को 37 से 40 सीट मिलने का अनुमान है जबकि INDIA को 36 से 39 सीट मिलने का अनुमान है। वहीँ अन्य को 0 से 2 सीट मिलने का अनुमान है।
- P-Marq के आंकड़ों के मुताबिक NDA को 21 से 40 सीट मिलने का अनुमान है जबकि INDIA को 37 से 47 सीट मिलने का अनुमान है। वहीँ अन्य को 1 से 6 सीट मिलने का अनुमान है।
- एक्सिस माय इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक NDA को 25 सीट मिलने का अनुमान है जबकि INDIA को 53 सीट मिलने का अनुमान है। वहीँ अन्य को 3 सीट मिलने का अनुमान है।