20 साल के कुशासन का परिणाम है आयड के हालात: गौरव वल्लभ


20 साल के कुशासन का परिणाम है आयड के हालात: गौरव वल्लभ 

 
Professor Gaurav Vallabh files nomination from Udaipur

उदयपुर शहर विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ ने नामाकंन दााखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उदयपुर पूरे विश्व में अलग—अलग क्षेत्रों में पहले नम्बर पर आता हैं लेकिन यहां के जनप्रतिनिधियों ने पिछले सालों में इसकी हालत खराब कर दी हैं।

मेवाड वो क्षेत्र हैं जहां पर टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं और टूरिज्म यहां पर कई तरह के रोजगार पैदा कर सकता हैं। इसके अलावा उदयपुर शहर में विश्व के सबसे सुंदर शहरों में से एक है लेकिन स्वच्छता में हमारा स्थान 122 वां है जो कि हमारे लिए गंवारा नहीं हैं। इसलिए यहां के इंफ्राक्टेक्चर को सुधारने की बात कही। गौरव वल्लभ ने कहां कि उनकी पार्टी में किसी तरह का कोई गतिरोध नहीं है और सूरजपोल से देहलीगेट तक आने में जितना समय लगा और जगह—जगह पर स्वागत किया गया उससे यह साफ है कि शहर की जनता उनके साथ हैं।

वल्लभ की इस नामाकंन रैली में कांग्रेस के टिकट मांगने वाले पकंज शर्मा और राजीव सुहालका नजर नहीं आए, जबकि वल्लभ का विरोध करने वाले सुरेश श्रीमाली ने पार्टी हित सर्वोपरि बताते हुए उनके साथ होने की बात कही। पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास भी वल्लभ के नामाकंन के दौरान रिटर्निंग आफिस में मौजूद रही।

कटारिया पर साधा निशाना

कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ ने शनिवार को देहलीगेट पर आयोजित जनसभा में गुलाबचंद कटारिया का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि इस बार भले की कोई भी महा या महिम आ जाए कांग्रेस पार्टी इतिहास रचने जा रही हैं। वल्लभ ने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अभी भी समय है महामहिम चाहे तो उदयपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड सकते हैं।

गौरव वल्लभ ने कहा कि इस बार उदयपुर से ऐसा नतीजा आएगा जिससे जयपुर ही नहीं, बल्कि दिल्ली तक BJP हिल जाएगी। गौरव वल्लभ ने कहा कि 20 साल तक आयड को वेनिस बनाने के नाम पर राजनिति की लेकिन अब उदयपुर की जनता समझ चुकी हैं। उन्होंने कहा कि आयड की स्थिति सभी के सामने है इस स्थिति को असम में बैठे महामहिम को भी दिखानी चाहिए ताकि उन्हे पता चल सके कि उनके आयड की क्या स्थिति हैं। गौरव वल्लभ ने मंच से कई बार कटारिया पर निशाना साधा और उनकी सोच पर सवाल खडे किए। उन्होंने कहा कि यहां के विधायक के चौराहे पर शौचालय बनावे दिए इससे उनकी सोच जाहिर हो रही हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal