सागवाड़ा में ‘म्यूजिकल चेयर’ राजनीति: कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने

सागवाड़ा नगरपालिका में घमासान

 | 

डूंगरपुर 15 जनवरी 2026 । जिले में आज सत्ता के संघर्ष की तस्वीर सामने आई। सागवाड़ा नगरपालिकाअध्यक्ष को लेकर घमासान मचा हुआ है। यहां एक अध्यक्ष की टेबल पर दो कुर्सियां लगीं और उन पर कांग्रेस और बीजेपी के दो अलग-अलग 'अध्यक्ष' भी बैठे। 

एक तरफ कांग्रेस के नरेंद्र खोड़निया बैठे तो दूसरी तरफ बीजेपी के आशीष गांधी। दोनों ही दावा कर रहे हैं कि सागवाड़ा नगरपालिका के 'असली चेयरमैन' वही हैं। 

आपको बता दे कि 9 महीने से निलंबित अध्यक्ष कांग्रेस के नरेंद्र खोडनिया को बुधवार 14 जनवरी को हाईकोर्ट से निलंबन पर स्टे मिलने के बाद अब वह एक्शन मोड में हैं। सुबह ऑफिस खुलते ही कमरे के बाहर उनकी नेमप्लेट भी लगा दी गई। उनका कहना है कि कोर्ट के आदेश के बाद वे बहाल हो गए हैं, इसलिए किसी के आदेश का इंतजार क्यों करें? नरेंद्र खोड़निया का कहना है कि, "माननीय हाईकोर्ट ने मेरे निलंबन पर रोक लगा दी है। स्टे का मतलब ही यही है कि मैं वापस अपने पद पर हूं। कानूनन मैं ही अध्यक्ष हूं और इसीलिए मैंने कार्यभार संभाल लिया है। "

वहीँ बीजेपी के आशीष गांधी प्रशासन और सरकार के आदेश का हवाला दे रहे हैं। उनका कहना है कि वे कुर्सी छोड़ने को तैयार हैं, लेकिन सिस्टम के हिसाब से। आशीष गांधी का तर्क है, "अभी सरकार की तरफ से कोई लिखित आदेश नहीं आया है। आयुक्त ने मार्गदर्शन मांगा है। जैसे ही सरकार कहेगी, मैं इस्तीफा दे दूंगा। लेकिन तब तक मैं ही अध्यक्ष हूं।" 

अब अधिकारी असमंजस में हैं कि फाइल पर साइन किसके मान्य होंगे? फिलहाल, सागवाड़ा में सियासत गर्म है और प्रशासन सरकार के अगले आदेश के इंतजार में ठंडा पड़ा है। इस पूरे मामले में नगरपालिका आयुक्त मोहम्मद सोहिल शेख ने गेंद सरकार के पाले में डाल दी है। उन्होंने सरकार से मार्गदर्शन मांगा है। लेकिन जब तक जवाब नहीं आता, सागवाड़ा नगरपालिका में यह 'म्यूजिकल चेयर' का खेल चलता रहेगा।

Source: Media Reports

#UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial #DungarpurNews #SagwaraMunicipality #RajasthanPolitics #SagwaraNews #CongressVsBJP  #MunicipalPolitics  #UdaipurDivision #HighCourtStay #PoliticalCrisis #Congress #BJP #BAP