Salumber से रेशमा मीणा, Chorasi से महेश रोत बने कांग्रेस के उम्मीदवार


Salumber से रेशमा मीणा, Chorasi से महेश रोत बने कांग्रेस के उम्मीदवार

राजस्थान की सातों सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी घोषित 
 
Congress Announces Candidates for bye elections to Legislative Assembly of Rajasthan

आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए राजस्थान की सातों सीट पर देर रात कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित कर दिए।  संभाग की दोनों सीटों में से सलूंबर विधानसभा सीट से रेशमा मीणा और डूंगरपुर की चौरासी विधानसभा सीट से महेश रोत को उम्मीदवार बनाया गया है।  

राजस्थान की अन्य पांच सीटों में से झुंझुनू विधानसभा सीट से अमित ओला, रामगढ विधानसभा सीट से आर्यन ज़ुबैर, दौसा विधानसभा सीट से दीनदयाल बैरवा, देवली उनियारा विधानसभा सीट से कस्तूरचंद मीना और खींवसर विधानसभा सीट से रतन चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया है।  

सलूंबर विधानसभा सीट से तस्वीर अब साफ़ हो गई है। जहाँ तीनो पार्टियों ने उम्मीदवार घोषित कर दिए है।  बीजेपी ने शांता मीणा को टिकट दिया है तो कांग्रेस ने रघुवीर मीणा परिवार को दरकिनार कर रेशमा मीणा को टिकट दिया है।  भारत आदिवासी पार्टी ने जितेश कटारा को मैदान में उतारा है। जबकि अन्य उम्मीदवारों के रूप में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्सवादी लेनिनवादी) से शंकर लाल मीणा और आंबेडकराइट पार्टी ऑफ़ इंडिया से केशुलाल अपना नामांकन दाखिल कर चुके है। 

वहीँ डूंगरपुर ज़िले की चौरासी विधानसभा सीट से जहाँ भारत आदिवासी पार्टी ने अनिल कटारा को प्रत्याशी घोषित किया है। वहीँ कांग्रेस ने महेश रोत को उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी नेअब तक चौरासी से उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।      

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal