कांग्रेस नेता सचिन पायलट पहुंचे उदयपुर


कांग्रेस नेता सचिन पायलट पहुंचे उदयपुर 

सचिन पायलट 20 जनवरी को गजेंद्र सिंह शक्तावत प्रवेश द्वार निर्माण समिति द्वारा एमबी कॉलेज ग्राउंड पर नवनिर्मित प्रवेश द्वार का उद्घाटन करेंगे

 
sachin pilot in udaipur

उदयपुर 19 जनवरी 2024  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के उदयपुर डबोक एयरपोर्ट पर आगमन पर कांग्रेस पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा ढ़ोल नगाड़ो के साथ माला, उपरणा ओढाकर भव्य स्वागत किया। 

पूर्व शहर प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने बताया की डबोक एयरपोर्ट पर कांग्रेस के कई पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे जिंदाबाद के नारे लगाए । 

स्वागत करने वालों में पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत, हीरालाल दरांगी, उपाध्यक्ष सुरेश श्रीमाली, प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा, शहर एवं देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष फतेह सिंह राठौड, कचरु लाल चौधरी, पीसीसी महासचिव गोपाल कृष्ण शर्मा, लाल सिंह झाला, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, हनुमत सिंह बोहेड़ा, दिनेश श्रीमाली, डॉ. दुर्गा सिंह राठौर, चंदा सुहालका, कामिनी गुर्जर, गोपाल सिंह चौहान, गोवर्धन सिंह चौहान, दीपक मेवाड़ा चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद के कई यूथ कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई, पीसीसी के सदस्य, जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यगण सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।  

उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने बताया की पायलट रात्रि विश्राम उदयपुर सर्किट हाउस में करेंगे एवं 20 जनवरी शनिवार को स्वर्गीय गजेन्द्र सिंह शक्तावत की पुण्यतिथि पर गजेंद्र सिंह शक्तावत प्रवेश द्वार निर्माण समिति द्वारा एमबी कॉलेज ग्राउंड पर नवनिर्मित प्रवेश द्वार का उद्घाटन करेंगे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal