उदयपुर 23 अक्टुबर 2024 । सलुम्बर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी शांता देवी मीणा 25 अक्टूबर 2024 प्रातः 11 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। प्रमोद सामर ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया की सभी तैयारियाॅ पूरी हो गई है। नामांकन के समय मुख्यमंत्री भजन लाल एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ मौजूद रहेंगे। नामांकन पश्चात विशाल जनसभा का आयोजन किया जायेगा।
सभा स्थल का बुधवार को देहात अध्यक्ष चन्द्रगुप्त सिंह चैहान, प्रमोद सामर, गोपीचंद मीणा, जहाजपुर विधायक नरसिंह जोधा, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश गांधी, डालचंद डांगी ने सभा का स्थल का मौका मुआयना कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। चन्द्रगुप्त सिंह चैहान ने बताया कि चुनाव की तैयारियाॅ युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है सभी मंडलों के बुथ स्तर के कार्यकर्ता घर घर जा कर चुनाव प्रचार का कार्य कर रहे है।
अब तक दो अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए
सलूंबर विधानसभा के लिए अब तक दो अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। रिर्टनिंग अधिकारी पर्वत सिंह चुंडावत ने बताया कि बुधवार को कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट) (लिबरेशन) से शंकर लाल मीणा ने नामांकन दाखिल किया वहीं मंगलवार को आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया से केशुलाल लाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थी 25 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal