कांग्रेस की छठी और भाजपा की पांचवी लिस्ट


कांग्रेस की छठी और भाजपा की पांचवी लिस्ट

मावली से भाजपा ने के जी पालीवाल, चौरासी से कांग्रेस ने ताराचंद भगोरा को दिया टिकट

 
bye election

उदयपुर 5 नवंबर 2023 आगामी विधानसभा चुनावो के मद्देनज़र नामांकन दाखिल करने के एक दिन पहले कांग्रेस ने अपनी छठी और भाजपा ने अपनी पांचवी लिस्ट जारी कर दी है।  कांग्रेस की छठी लिस्ट में 23 उम्मीदवार घोषित किये गए है जबकि भाजपा ने पानी पांचवी लिस्ट में 15 उम्मीदवार घोषित किये है। दोनों पार्टियों की बची हुई लिस्ट भी आज शाम व रात तक घोषित हो जाएगी क्यूंकि नामांकन हेतु कल दोपहर 3 बजे तक ही समय है। 

जहाँ भाजपा ने अपनी पांचवी लिस्ट में उदयपुर ज़िले की मावली विधानसभा सीट से के जी पालीवाल को उम्मीदवार बनाया है वहीँ कांग्रेस ने अपनी छठी लिस्ट में मेवाड़ वागड़ की डूंगरपूर ज़िले की चौरासी विधानसभा सीट से तारांचद भगोरा को उम्मीदवार बनाया है। जबकि संभाग के भीलवाड़ा शहर विधानसभा सीट से ओम नारायणीवाल को उम्मीदवार बनाया है। 

congress list
Congress List

कांग्रेस की छठी लिस्ट में 23 उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित  है जिनमे से 22 उम्मीदवार कांग्रेस के है जबकि 1 सीट भरतपुर विधानसभा सीट को कांग्रेस की सहयोगी आरएलडी (RLD) के उम्मीदवार के लिए छोड़ दिया गया है।  इस लिस्ट में हवामहल विधानसभा सीट से आर आर तिवाड़ी, सूरसागर विधानसभा सीट से शहज़ाद खान, आमेर विधानसभा सीट से प्रशांत शर्मा और लाडपुरा कोटा विधानसभा सीट से ननईमुद्दीन गुड्डू को उम्मीदवार बनाया है। 

bjp list
BJP List
BJP List
BJP List

भाजपा ने छठी लिस्ट में 15 उम्मीदवार घोषित किये है जिनमे से सरदार शहर विधानसभा सीट से राजकुमार रिणवा, सिविल लाइंस विधानसभा सीट से गोपाल शर्मा, किशनपोल विधानसभा सीट से चंद्रमोहन बटवाड़ा एवं कोटा (उत्तर) विधानसभा सीट से प्रह्लाद गुंजल को उम्मीदवार बनाया गया है।        

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal