हिम्मत सिंह झाला के आरोपो पर वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत का जवाब


हिम्मत सिंह झाला के आरोपो पर वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत का जवाब 

बोली - हिम्मतसिंह झाला नए-नए नेता बने है लेकिन उनको भाषा का ज्ञान नहीं

 
preeti shaktawat himmat singh jhala
कानोड़ के नगरपालिका जेईएन और पार्षद पति विवाद

उदयपुर में भाजपा नेता हिम्मतसिंह झाला द्वारा कांग्रेस की वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेन्द्रसिंह शक्तावत को लेकर दिए बयान के बाद विधायक शक्तावत ने पलटवार करते हुए उन पर ​निशाना साधा है। शक्तावत ने कहा कि हिम्मतसिंह झाला नए-नए नेता बने है लेकिन उनको भाषा का ज्ञान नहीं है। उनको सिर्फ प्रीति शक्तावत नाम याद है जिसे वे बार-बार बोलते रहते हैं।

उदयपुर में भाजपा नेता हिम्मतसिंह झाला द्वारा कांग्रेस की वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेन्द्रसिंह शक्तावत को लेकर दिए बयान के बाद विधायक शक्तावत ने पलटवार करते हुए उन पर ​निशाना साधा है। अगर उन्हें दिक्कत है तो सामने आकर बात करें। जनता के बीच गलत माहौल क्यों बना रहे हैं। जबकि मैंने इस मामले को लेकर पुलिस को पहले ही बोल दिया कि अगर इसमें पार्षद पति गलत है तो उनके खिलाफ जो भी सख्त कार्रवाई की जाए। विधायक शक्तावत ने कहा कि बीजेपी बाहर के लोगों की भीड़ जुटाकर हिंदुत्व के नाम पर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर रही है।

भाजपा नेता झाला बोले थे विधायक के दबाव में काम कर रहा स्थानीय प्रशासन

भाजपा नेता और वल्लभनगर विधानसभा प्रभारी हिम्मतसिंह झाला ने कांग्रेस पार्षद पति द्वारा जेईएन के साथ मारपीट मामले पर कहा था कि कांग्रेस विधायक के चुप रहने से काम नहीं चलेगा। जनता के बीच आकर जबाव देना पड़ेगा।

हिम्मतसिंह झाला ने कहा कि विधायक ने भ्रष्टाचार करने में रिकॉर्ड बना लिया। उनके दबाव में स्थानीय प्रशासन काम कर रहा है। साथ ही यहां एसटी-एससी अधिकारियों को टारगेट किया जा रहा है। मारपीट मामले को लेकर झाला के नेतृत्व में 2 दिन पहले कानोड़ पुलिस थाने का घेराव भी किया गया था।

ये है पूरा मामला, जिसको लेकर भाजपा-कांग्रेस में हो रही राजनीति

करीब 5 दिन पहले कानोड़ नगर पालिका के जेईएन जयराम मीणा ने कांग्रेस पार्षद सोनिया बागवान के पति अल्ताफ बागवान पर आरोप लगाया था कि पार्षद पति ने दफ्तर में आकर मुझसे फाइलें मांगी। नहीं देने पर मेरे साथ मारपीट करते हुए कुछ फाइलें जबर्दस्ती उठाकर ले गए थे। फिर रात 9 बजे मुझे मुझे फाइल देने के लिए घर बुलाया, जहां फाइलों पर जबर्दस्ती हस्ताक्षर का दबाव बनाया। नहीं करने पर मेरे साथी मारपीट की और जातिगत गालियां देने के भी आरोप लगे। इस मामले को वल्लभनगर भाजपा ने मुद्दा बनाते हुए 2 दिन पहले कानोड़ थाने का घेराव किया था।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal