राहुल गाँधी के खिलाफ चल रहे प्रकरण के विरुद्ध नाराजगी जताई यूथ कांग्रेस ने

राहुल गाँधी के खिलाफ चल रहे प्रकरण के विरुद्ध नाराजगी जताई यूथ कांग्रेस ने 

युवाओं के प्रधानमंत्री से 3 सवाल

 
rahul gandhi

केंद्रीय सरकार की नीतियों और राहुल गाँधी के खिलाफ चल रहे प्रकरण के विरुद्ध नाराजगी जाहिर करने को लेकर गुरुवार को यूथ कांग्रेस ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

इस दौरान युथ कांग्रेस के ग्रामीण के अध्यक्ष अमन जैन ने बताया की जिस प्रकार से आज देश का माहौल हैं, चाहे जात पात की हो चाहे पड़ोसी से पड़ोसी को लड़ाने की हो, चाहे किसी समुदाय की हो या चाहे किसी भी वर्ग की हो, चाहे युवा पीढ़ी की हो। देश के हर एक नागरिक को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आज जो हर एक युवा ने इस सरकार को वोट दिया है वह इस निर्णय से त्रस्त है और सोच रहा है कि आखिर उसने इस सरकार को वोट क्यों दिया है। 

15 लाख के रोजगार थे बड़े-बड़े वादे थे, आज कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं उन्होंने यात्रा निकाली लोगों से मुलाकात की यह सब बातें नरेंद्र मोदी जी को पच नहीं रही है, क्योंकि वह कभी भी लोगों के बीच किसानों के बीच नहीं गए हैं। 

आज राहुल गांधी की सदस्यता को निरस्त करना उनका घर छीनना, आईडी का छापा डलवाना, मोदी जी इस तरीके की हरकतें कर रहे हैं और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास, राजस्थान के प्रभारी साहिब जी के नेतृत्व में प्रदेशभर के युवा कांग्रेस के सदस्य शहर जिला और ग्रामीण कांग्रेस के सभी साथी, जिला स्तरीय साथी विधानसभा के साथी आज सभी यहां पर मौजूद हैं। 

जिला स्तर से विधानसभा स्तर तक जाकर लाखों की संख्या में पोस्टर के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करेंगे कि देश के बड़े-बड़े उद्योगपति  जिनको उन्होंने कुछ रेलवे स्टेशन कुछ गुजरात के एयरपोर्ट आदि  बेच दिए हैं और वह समय भी दूर नहीं है जब वह हम सभी के घर को भी बेच देंगे और हम सब को भी सड़क पर आना पड़ेगा।

जैन ने कहा कि आज देश का युवा रोजगार को लेकर त्रस्त है, युवा के काफी सवाल है जो वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछना चाहता है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में बात करते हुए जैन ने कहा कि राहुल गांधी लगातार सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे हैं और वह सभी उनके साथ मिलकर घर-घर जाकर पोस्टर अभियान चलाएंगे और मशाल रैलियां निकालेंगे।

जैन ने मीडिया से भी आग्रह किया कि वह पूरी सच्चाई को अपने माध्यम से दिखाएं। जैन ने कहा कि वह अपने नेता राहुल गांधी के साथ हमेशा डटे रहेंगे और चाहे उनके खिलाफ कितने की केस दर्ज हो जाए या उन्हें लाठियां खानी पड़े वह किसी भी हाल में अपने इस मिशन से पीछे नहीं हटेंगे।

इस मौके पर यूथ कांग्रेस के शहर ज़िला अध्य्क्ष अभिमन्यु पुनिया, यूथ कांग्रेस ग्रामीण के अमन जैन, हर्षवर्धन दुलावत, सिदार्थ सोनी, लव चौधरी, यशपाल एवं वैभव उपाध्याय मोजीद रहे।

युवाओं के प्रधानमंत्री से 3 सवाल

  • अडानी ने अब तक बीजेपी को कितने करोड़ का फंड दिया है?
  • आपके आधिकारिक विदेशी दौरों के बाद अडानी को कितने ठेके मिले?
  • कृपया हमें भी वह सूत्र बताएं जिसकी बदौलत आपका प्रिय मित्र दुनिया में 609वें स्थान से 8 वर्षों में दूसरा सबसे धनी व्यक्ति बना?

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  WhatsApp |  Telegram |  Signal

From around the web