मनरेगा के माध्यम से जिले के 300 खेल मैदान होंगे अपग्रेड


मनरेगा के माध्यम से जिले के 300 खेल मैदान होंगे अपग्रेड

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

 
udaipur

उदयपुर 24 सितंबर 2021। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा के तहत राज्य में खेलों के प्रति व्यापक वातावरण तैयार करने के लिए प्रस्तावित राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन की रूपरेखा तय करने के लिए शुक्रवार को जिला परिषद सीईओ गोविन्द सिंह राणावत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

इन खेलों के जिले के लगभग 300 खेल मैदान मनरेगा के माध्यम से अपग्रेड किये जाएंगे। इस संबंध में जिला परिषद सीईओ ने आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए 135 खेल मैदानों के समतलीकरण के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है और शेष खेल के मैदानों के अपग्रेडेशन के लिए शीघ्र स्वीकृति जारी कर दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप सम्पूर्ण जिले में इस आयोजन के संबंध व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये और अधिक से अधिक खेल प्रतिभाओं का पंजीकरण कर इन प्रतिभाओं को उपयुक्त मंच प्रदान करने के प्रभावी प्रयास किये जाए। सरकार ने खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए इस आयोजन की शुरूआत की है। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों को सौपें गये दायित्वों का भली-भांति निर्वहन करने की बात कही।

बैठक में राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों के सफल आयोजन के लिए ग्राम पंचायत स्तर तक खेल मैदानों के निर्माण व अपग्रेडेशन, 652 रेवेन्यू विलेज, 20 ब्लॉक एवं जिले में वर्तमान खेल मैदानों की स्थिति, ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर पर खेलने वाले खिलाडि़यों को भोजन एवं आवास व्यवस्था, शिक्षा विभाग द्वारा समस्त शारीरिक शिक्षकों को निर्णायकों की नियुक्ति, जिले में स्थित शारीरिक महाविद्यालयों के (सरकारी एवं गैर सरकारी) विद्यार्थियों से सहयोग लेने एवं जिला स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं को विभिन्न विभागों द्वारा सहयोग करने हेतु चर्चा की गई।

बैठक में जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि इस संबंध पूर्व में जिला कलक्टर द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना में इन खेलों से संबंधित वीडियो तैयार कर लिए गये है। इनमें खेल नियम, मैदान की जानकारी एवं तकनीकी जानकारी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं की खोज कर अवसर उपलब्ध करवाने के लिए ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक 2021 खेलों का नवंबर माह से आयोजन प्रस्तावित है। इसमें कबड्डी, शूटिंग, वॉलीबॉल, टेनिस बॉल, क्रिकेट, खो-खो, वॉलीबॉल और हॉकी की प्रतियोगिताएं होंगी। बैठक में विभिन्न खेल प्रशिक्षक एवं आयोजन से जुड़े विभागों के अधिकारी एवं जिला ओलंपिक संघ के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal