3rd नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप-2023


3rd नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप-2023

केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत दिव्यांग खिलाड़ियों से मिलेंगे
 
Nararayn Seva Sansthan

उदयपुर,30  सितंबर 2023 । केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को तीसरी राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप की टीमों से मिलेंगे। नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि शेखावत प्रातः 11 बजे फील्ड क्लब में संस्थान के तत्वावधान में डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया एवं राजस्थान रॉयल्स के सहयोग से चल रही 11 दिवसीय चैंपियनशिप में भाग ले रहे खिलाड़ियों से मिलेंगे व उन्हें स्पोर्टस किट्स प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन करेंगे। 

इस अवसर पर संस्थान संस्थापक कैलाश 'मानव' एवं नगर के गणमान्यजन उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में दिव्यांग कलाकार अपने कौशल का प्रदर्शन भी करेंगे । डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया के सचिव रवि चौहान ने बताया कि शेखावत 'मैन ऑफ द मैच' खिलाड़ी को ट्रॉफी प्रदान करेंगे। यह प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार खेली जा रही है। इसका समापन 8 अक्टूबर को होगा।

चैंपियनशिप के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रथम पारी -

फील्ड क्लब में जम्मू कश्मीर वर्सेज बंगाल के मध्य मैच हुआ। टॉस जम्मू कश्मीर ने जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 19.2 ओवर में 150 रन बनाएं । लक्ष्य का पीछा करते हुए पश्चिम बंगाल की टीम 17.3 ओवर में 127 रन पर आल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच जेएंडके वसीम रहे।

वहीं M B ग्राउंड में मुंबई वर्सेज हरियाणा के बीच मैच हुआ। टॉस हारकर मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 151 का लक्ष्य दिया।  हरियाणा टीम 19.5 ओवर में 138 रन बना सकी। यह मुकाबला मुंबई 13 रन से जीती। मैन ऑफ द मैच एंसन मचाडो रहे। 

BN मैदान पर कर्नाटक वर्सेज मध्य प्रदेश के बीच खेला गया। कर्नाटक ने टॉस जीत कर निर्धारित ओवर में 9 विकेट के साथ 123 का टारगेट दिया। जबाब में मध्य प्रदेश की टीम 19.1 ओवर में 114 रन पर सिमट गई। मुकाबला कर्नाटक के नाम रहा,मैन ऑफ द मैच संभाजी तरसे रहे। 

नारायण स्पोर्ट्स एकेडमी में विदर्भ बनाम हैदराबाद के बीच मैच हुआ। विदर्भ ने 19.3 ओवर में 149 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना पाई। मैन ऑफ द मैच विदर्भ टीम के इर्शाद खान रहे।

दूसरी पारी -

फ़ील्ड क्लब में ओडिशा वर्सेज देहली के मैच में देहली पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन का टारगेट दिया। जवाब में ओडिशा 19.2 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 114 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच देहली टीम के पंकज दिली रहे।

एमबी ग्राउंड पर झारखण्ड और तमिलनाडु के मध्य मैच हुआ।टॉस जीत झारखण्ड बैटिंग चुनी। निर्धारित ओवर में 9 विकेट में 110 रन बनाएं। जवाब में तमिलनाडु ने महज़ 12.3 ओवर में 2 विकेट पर 111 रन बना जीत अपने नाम की। मैन ऑफ द मैच तमिलनाडु के शानमुगम ने 40 बॉल में 6 चौके, 4 छक्के मारते हुए 61 रन बनाए ।

B N मैदान पर महाराष्ट्र व हिमाचल के बीच मैच हुआ। महाराष्ट्र ने पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। हिमाचल ने 133 का टारगेट दिया। जिसे महाराष्ट्र टीम ने 13.4 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। मैन ऑफ़ द मैच महाराष्ट्र के सहदेव रहे।

नारायण स्पोर्ट्स एकेडमी में उत्तर प्रदेश वर्सेस चण्डीगढ़ के मध्य मैच खेला गया। टॉस UP ने जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित ओवर में 8 विकेट खो 148 रन बनाएं। वहींं जवाब में उतरी चंडीगढ़ टीम ने 19.1ओवर 5 विकेट खोते हुए 149 रन बना विजय रही।  मैन ऑफ़ द मैच चंडीगढ़ के अंशुल रहे।

मैन ऑफ द मैच का अवार्ड हैदराबाद क्रिकेट ऐसोसियन कोषाध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल,लोढ़ा एंड संस के अर्पित लोढ़ा,विजय अरोड़ा ने फील्ड क्लब में,
नानालाल नागदा उपसरपंच, डबोक थानाअधिकारी चैलसिंह,जगदेवसिंह भाटी ने, एमबी मैदान पर राजेन्द्र कुमार कमांडिंग आफिसर, एनसीसी और अनिल कुमार और विकास अग्रवाल ने ट्रॉफी के साथ 11-11 हजार के चैक पुरुस्कार स्वरूप भेंट किये।

आज के मैच- शनिवार को सुबह जम्मू कश्मीर वर्सेस पंजाब और दोपहर में हैदराबाद व् चंडीगढ़ फील्ड क्लब पर मैच होंगे। दूसरी ओर एमबी ग्राउंड में पहली पारी में हरियाणा बनाम तमिलनाडु तथा दूसरी मेंकर्नाटक और हिमाचल प्रदेश के बीच होगा। तीसरे ग्राउंड बीएन में मध्यप्रदेश विरुद्ध महाराष्ट्र तथा दूसरी पारी में मुंबई और झारखंड के मध्य खेला जायेगा। चौथे  ग्राउंड नारायण स्पोर्ट्स एकेडमी पर पहली पारी में विदर्भ बनाम उत्तर प्रदेश तथा दूसरी में बंगाल और दिल्ली से मुकाबला खेला जायेगा।  नोट- पहली पारी सुबह 9 से 12 बजे तक तथा दूसरी पारी 1:30 से 4:30 बजे तक होती हैं।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal