हॉकी एकेडमी के लिए 40 बालक और 30 बालिकाओं का चयन


हॉकी एकेडमी के लिए 40 बालक और 30 बालिकाओं का चयन 

बालक हॉकी अकादमी  9 अगस्त 2021 को विश्व जनजाति आदिवासी दिवस के दिन माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा उद्घाटन किया जाएगा

 
hockey

हॉकी एस्ट्रोटर्फ पर जिले भर से 55 बालिकाओं ने चयन स्पर्धा में भाग लिया

बालिका हाॅकी एकेडमी के लिए टेलेन्ट सर्च कार्यक्रम के अन्तर्गत चयन ट्रायल  29 जुलाई को सायं 03:00 बजे महाराणा प्रताप खेल गांव मे स्थित हाॅकी एस्ट्रो टर्फ पर आयोजित की गई। महाराणा प्रताप खेल गांव स्थित हॉकी एस्ट्रोटर्फ पर जिले भर से 55 बालिकाओं ने चयन स्पर्धा में भाग लिया

इस अवसर पर अशोक मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव डॉ गिरिराज सिंह चौहान कई सारी शिक्षक खेल छात्रावास अधीक्षक रमेश मीणा प्रशिक्षक एवं राष्ट्रीय स्तर के उदयपुर के हॉकी खिलाड़ी मौजूद रहे। जनजाति आयुक्त प्रज्ञा केवलरामानी ने बताया कि प्रदेश की पहली बालिका और बालक हॉकी अकादमी 9 अगस्त 2021 को विश्व जनजाति आदिवासी दिवस के दिन मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन किया जाना है।

उसके अंतर्गत प्रमुख शासन सचिव शेखर अग्रवाल के निर्देशानुसार संभाग स्तर पर बालक और बालिकाओं की चयन प्रक्रिया श्री अशोक ध्यानचंद अर्जुन अवॉर्डी ओलंपियन जिनको विभाग द्वारा मुख्य प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है द्वारा गठित चयन समिति जिसमें विभाग के खेल अधिकारी शकील हुसैन, कुलदीप सिंह झाला, हॉकी प्रशिक्षक मोहम्मद हनीफ राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं निर्णायक द्वारा 40 बालक एवं 30 बालिकाओं का चयन किया गया उनके प्रदर्शन के आधार पर जनजाति विकास मंत्री श्री अर्जुन जी बामणिया की पहल पर महाराणा प्रताप खेल गांव में स्थित हॉकी एस्ट्रोटर्फ पर जनजाति बालक बालिकाओं को अकादमी में रखकर एक बहुत बड़ा जनजाति खिलाड़ियों के विकास के लिए उठाया गया कदम है।

जिससे की जनजाति प्रतिभाएं हॉकी के साथ हर खेलों में उभर कर सामने आए और विभाग का जिले का राज्य का और राष्ट्रीय का नाम रोशन करें यह विभाग द्वारा एक सराहनीय प्रयास हे साथ ही समस्त खिलाड़ियों को विभाग द्वारा उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के साथ उच्च स्तरीय खेल उपकरण भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। साथ ही इनकी आवाज शिक्षा और भोजन व्यवस्था विभाग द्वारा ही वहन की जाएगी ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal