5 दिवसीय लायन्स क्लब कप क्रिकेट टुर्नामेन्ट शुरू


5 दिवसीय लायन्स क्लब कप क्रिकेट टुर्नामेन्ट शुरू

कप के लिये भिड़ेगी 11 टीमें
 
5 दिवसीय लायन्स क्लब कप क्रिकेट टुर्नामेन्ट शुरू
लायन्स डिस्ट्रिक्ट 3233 ई-2 की ओर से 5 दिवसीय लायन्स क्लब कप क्रिकेट टुर्नामेन्ट आज से फिल्ड क्लब के मैदान पर प्रारम्भ हुआ। उद्घाटन फिल्ड क्लब के उपाध्यक्ष यशवन्त आंचलिया ने गुब्बारे छोड़कर किया।    

उदयपुर 16 दिसंबर 2019। लायन्स डिस्ट्रिक्ट 3233 ई-2 की ओर से 5 दिवसीय लायन्स क्लब कप क्रिकेट टुर्नामेन्ट आज से फिल्ड क्लब के मैदान पर प्रारम्भ हुआ। उद्घाटन फिल्ड क्लब के उपाध्यक्ष यशवन्त आंचलिया ने गुब्बारे छोड़कर किया।    

उप प्रांतपाल संजय भण्डारी ने बताया कि पूर्व मल्टीपल चेयरमेन अरविन्द चतुर के नेतृत्व में प्रारम्भ्स हुए इस टुर्नामेन्ट का प्रथम मैच आबू स्पार्टन्स, उदयपुर टाइगर्स के बीच खेला गया। जिसमें उदयपुर टाईगर ने पहले खेलते हुए राजेश व रघुवीर द्वारा खेली गयी 21-21 रनों की पारी की बदौलत 15 ओवर में 106 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में आबू स्पार्टन्स की टीम ने धुआधार खेलते हुए मात्र 8.1 ओवर में ही 107 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस जीत में भरत प्रजापत द्वारा बनाये गये नाबाद 56 रन के कारण उन्हें मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।   

अरविन्द चतुर ने बताया कि दूसरा मैच नागौर एक्सट्रीम ब्लास्टर्स बनाम सिवांची मालानी के बीच खेला गया। सिंवाची मालानी ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में 82 रन बनाएं जिसके जवाब में नागौर एक्सट्रीम ब्लास्टर्स की टीम ने 13 ओवर में 83 रन बनाकर मैच जीत लिया। मनीष भास्कर द्वारा बनाये गये 40 रन की बदौलत उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का पुरूस्कार दिया गया।

डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन विपिन लोढ़ा व सुनील मारू ने बताया कि आज का तीसरा मैच जोधपुर वॅारियर्स बनाम बी.बी.राॅयल के बीच खेला गया। जिसमें बी.बी. राॅयल ने पहले शानदार गेंदबाजी करते हुए जोधपुर वाॅरियर्स की टीम को 10.4 ओवर में मात्र 38 रन पर ढेर कर दिया। जिसमें विपिन मेहता ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकिट लिये। जवाब में खेलते हुए बी.बी. राॅयल ने बिना कोई विकेट गंवाये मात्र 4.5 ओवर में 39 रन बनाकर मैच 10 विकेट से जीत लिया। विपिन मेहता को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।

सुनील मारू ने बताया कि मैच के शुभारम्भ पर अतिथियों ने सद्भावना के प्रतीक के रूप में गुब्बारे छोड़े गये। अतिथियों को लायन्स क्लब की ओर से स्मृतिचिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal