देबारी में हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से आयोजित 65वीं राज्य स्तरीय फुटबाॅल टूर्नामेंट का समापन


देबारी में हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से आयोजित 65वीं राज्य स्तरीय फुटबाॅल टूर्नामेंट का समापन

17 वर्ष वर्ग में उदयपुर टीम ने कोटा टीम को 3-1 से हराया एवं 19 वर्ष वर्ग में उदयपुर टीम ने नोहर टीम को 2-0 से हराया

 
HZL

उदयपुर 13 नवम्बर 2021। शनिवार को 65वीं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का हिन्दजिंक स्टेडियम, जिंक स्मेल्टर देबारी, उदयपुर में समापन हुआ। देबारी में हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से अयोजित 6 दिवसीय अंडर 17 और अंडर 19 राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन देबारी स्थित खेल मैदान पर हुआ। 

इस प्रतियोगिता में अंडर 17वर्ष में उदयपुर व कोटा के बीच मैच हुआ जिसमें उदयपुर विजेता एवं कोटा उप-विजेता रही कोटा को 3-1 से हराया। अंडर 19 वर्ष में उदयपुर व नोहर के बीच मैच हुआ जिसमें उदयपुर विजेता एवं नोहर उप-विजेता रही नोहर को 2-0 से हराया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि ने विजेता एवं उप-विजेता टीमों को ट्राॅफी प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया एवं प्रोेत्साहित किया।

ज्ञातव्य रहे कि इस 65वीं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश की 75 टीमों ने भाग लिया हैं। समापन समारोह में पूर्व सांसद एवं सीडब्लूसी के सदस्य रघुवीर सिंह मीणा, पूर्व विधायक और मावली प्रधान पुष्कर लाल डांगी, हिन्दुस्तान ज़िंक की हेड सीएसआर अनुपम निधि, जिंक स्मेल्टर यूनियन के अध्यक्ष मांगी लाल अहीर, मजदूर संघ महामंत्री प्रकाश श्रीमाल, नेता प्रतिपक्ष कुराबड नवल सिंह चुण्डावत, मावली ब्लाॅक अध्यक्ष मांगी लाल मेघवाल, संयुक्त निदेशक उदयपुर संभाग एंजालिका पलात एवं जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश पालीवाल मुख्य अतिथि, अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत से हुई।

इस अवसर पर पूर्व सांसद एवं कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर सिंह मीणा एवं मावली प्रधान पुष्कर डांगी ने हिन्दुस्तान जिंक को ग्रामीण विकास एवं विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग के लिये आभार व्यक्त करते हुए सराहना की। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान जिंक खेलों के लिए सदैव कटिबद्ध रहा है और महामारी के समय में भी हमें हिंदुस्तान जिंक से अपार समर्थन मिला एवं हमें ऐसे कठिन समय में सहायता मिली। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा 65वें राज्य फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन में सहयोग करने हेतु धन्यवाद देते हुए प्रसन्नता व्यक्त कि सभी युवा प्रतिभाओं ने स्वस्थ, उत्साह और सत्यनिष्ठा के साथ खेल को खेल की भावना से खेला और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया।

“हिंदुस्तान जिंक हमेशा खेलों को बढ़ावा देने में विश्वास करता रहा है और समुदाय को हर संभव सहायता जारी रखेंगे। सभी खिलाड़ियों एवं विजेता एवं उप-विजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि वे आगे भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेेंगे। आयोजकों को सफल आयोजन हेतु धन्यवाद एवं बधाई दी कि वें खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा में पूरी सावधानी बरतें।

इस अवसर पर प्रतिभगियों के साथ ही बडी संख्या में, छात्र छात्राएं, ग्रामीण, खेल प्रेमी, प्रतिभागी, आयोजन समिति के सदस्य सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हरीश वैष्णव ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal