को-ऑप स्पोर्ट्स 2022 का आयोजन कल से 25 दिसम्बर तक


को-ऑप स्पोर्ट्स 2022 का आयोजन कल से 25 दिसम्बर तक
 

24 दिसम्बर को होगी मैराथन दौड

 
a

उदयपुर 22 दिसंबर। स्पैक्ट्रम एवं दी उदयपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में को-ऑप स्पोर्ट्स  का आयोजन दिनांक 23 से 25 दिसम्बर तक किया जाएगा। स्पैक्ट्रम अध्यक्ष आर.के.व्यास ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन में राज्य के सभी सहकारी बैंको के लगभग 300 प्रतिभागी सम्मिलित होगें, साथ ही बैंकों के अध्यक्ष, प्रशासक एवं प्रबन्ध निदेशक भी अपनी उपस्थिति देगें।

आयोजन अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक आलोक चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह दिनांक 23 दिसम्बर को एम.बी.कॉलेज ग्राउण्ड में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी.जोशी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना करेगें तथा मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के कुलपति आई.वी.त्रिवेदी, संभागीय आयुक्त राजेन्द् भट्ट व बैंक के प्रशासक एवं जिला कलक्टर ताराचन्द मीणा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहेगें। कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में अन्तर्राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी दिलीप खोईवाल सम्मिलित होंगें। कार्यक्रम को चिरस्मरणीय बनाए रखने के लिये स्मारिका ‘सहकार उदय‘ का विमोचन किया जाएगा।

आयोजन उपाध्यक्ष एवं अधिशाषी अधिकारी बैंक डॉ. प्रमोद कुमार के अनुसार उद्घाटन समारोह के पश्चात् प्रथम दिवस की प्रनियोगिताओं का आगाज एम.बी.कॉलेज ग्राउण्ड पर होगा। प्रथम दिवस की प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड, 4 गुणा 100 मीटर दौड, गोला फेंक, भाला फेंक, लम्बी कूद, उॅची कूद एवं महिला प्रतिभागियों के लिए 50 मीटर दौड, म्यूजिकल चेयर एवं एक मिनट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। मनोरंजन के लिए सांयकाल में गुजराती धर्मशाला में ‘‘फिर रफी‘‘ नाम से सांस्कृतिक संध्या का आनंद प्रतिभागियों द्वारा लिया जाएगा।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के दूसरे दिवस 24 दिसम्बर 2022 को प्रातःकाल में मैराथन दौड रखी गयी है, जिसका आगाज रेलवे ग्राउण्ड ठोकर चौराहा से होगा। मैराथन को हरी झंडी बैंक प्रशासक व जिला कलक्टर ताराचंद मीणा द्वारा दिखाई जाएगी। यह मैराथन सुन्दरवास होते हुए प्रतापनगर स्थित उदयपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रधान कार्यालय पर समाप्त होगी। यहाँ से सभी प्रतिभागी एम.बी.कॉलेज ग्राउण्ड के लिए रवाना होगें जहाँ वे विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं यथा टेबल टेनिस, बैडमिन्टन, कैरम आदि का आनंद लेगें। खण्ड स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन भी इसी दिन किया जाएगा। द्वितीय दिवस की समाप्ति ‘‘शाम ए गजल‘‘ नामक सांस्कृतिक संध्या से होगी।

आयोजन के अन्तिम दिन 25 दिसम्बर 2022 को मध्यान्ह पूर्व सभी खेलो की अंतिम प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विजेताओं का निर्धारण किया जाएगा। भोजन पश्चात् कार्यक्रम के समापन समारोह का आयोजन राजस्थान कृषि महाविद्यालय (आर.सी.ए.) के सभागार में सांय 4 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रमुख शासन सचिव (सहकारिता) श्रेया गुहा, संभागीय आयुक्त महोदय राजेन्द्र भट्ट, रजिस्ट्रार, सहकारिता मेघराज सिंह रतनू, बैंक प्रशासक एवं जिला कलेक्टर ताराचन्द मीणा एवं अपेक्स बैंक प्रबन्ध निदेशक  बी. राम की उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम में सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं पद देकर सम्मानित किया जाएगा। 

 

‘‘स्पैक्ट्रम‘‘ राज्य के शीर्ष बैंक एवं 29 केन्द्रीय सहकारी बैंको की खेलकूद व सांस्कृतिक समिति है। राज्य के केन्द्रीय सहकारी बैंको की जिला स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक समिति ‘‘स्पैक्ट्रम‘‘ से सबद्ध है। ‘‘स्पैक्ट्रम‘‘ द्वारा प्रतिवर्ष राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के साथ संयुक्त तत्वावधान में किया जाता रहा है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal