UPL में कलेक्टर ने बल्ले पर हाथ आजमाए


UPL में कलेक्टर ने बल्ले पर हाथ आजमाए

कलेक्टर ने किया UPL का शुभारंभ

 
UPL

उदयपुर 15 अप्रैल 2022। ऊर्जा प्रीमियर लीग सीजन-8 के मुकाबले कल 14 अप्रैल से फील्ड क्लब में प्रारंभ हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, अतिथि विशिष्ट अतिथि यूआईटी सचिव अरुण हसीजा तथा अध्यक्षता राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महेंद्र शर्मा ने करी। 

प्रतियोगिता का उदाहरण उद्घाटन करते जिला कलेक्टर ने कहा कि जीवन में खेल एवं अनुशासन का बहुत महत्व है तथा खेल भावना व्यक्ति को आपस मे एक दूसरे से जोड़ती था शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखती है। कलेक्टर ने स्वयं बल्ले पर हाथ आजमाते हुए संभाग से आयी टीमों को प्रेरणा प्रदान करी। 

UPL सीजन 8 के पहले दिन हुए मुकाबलों में पहला मैच प्रताप टाइगर्स, दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स ने 8 विकेट से जीता । मैच के दौरान उदयपुर होटल एसोसिएशन सचिव जतिन श्रीमाली, प्रेस क्लब अध्यक्ष कपिल श्रीमाली, योगेश कुमावत, विभाग के मुख्य अभियंता एम एस झाला तथा अधीक्षण अभियंता बी एस शर्मा ने विशिष्ट अतिथि रूप में उपस्थित रह कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया तथा हर संभव सहयोग का विश्वास दिलाया ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal