देवड़ा प्रीमियर लीग का शुभारंभ


देवड़ा प्रीमियर लीग का शुभारंभ

जिलेभर से समाज की 24 टीम ले रही है भाग

 
deora Premier League

उदयपुर। देवडा नोबल्स सोसायटी के तत्वधान में तीन दिवसीय देवडा प्रीमियर लीग (तृतीय) 2023 का शुभारंभ शुक्रवार को खेड़ा मैदान पर हुआ। प्रतियोगिता की मेजबानी डाकन कोटड़ा द्वारा की जा रही हे। 

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेन्द्रसिंह सिंह शक्तावत, जबकि विशिष्ठ अतिथि लाल सिंह झाला, मोडसिंह, ओनारसिंह, नवल सिंह चूंडावत, देवेंद्र सिंह, उदय सिंह, जिंक उपसरपंच दूल्हेसिंह, देबारी उपसरपंच चंदन सिंह, ओनार सिंह, सुमेर सिंह, शिवदान सिंह, हरि सिंह जीवन सिंह, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। 

क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दिन आशापुरा ऑटो पार्ट्स देबारी, वरडा बी, तितरडी, मटुन बी, बालाजी क्लब डाकन कोटड़ा, साकरोदा ए, देबारी रॉयल, लियो का गुड़ा, धर्मराज क्लब डाकन कोटड़ा विजय रही। यह जानकारी केंद्रीय अध्यक्ष फतह सिंह देवड़ा ने दी। 

इस अवसर पर जिंक परिवार के बच्चों के लिए गणतंत्र दिवस से संबंधित क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रश्न का सही जवाब देने वाले को पुरस्कार भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर हिन्दुस्तान ज़िंक के कर्मचारी, अधिकारी एवं उनके परिजन भी उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal