उदयपुर। अंतर्राष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन द्वारा पंजाब के जिरकापुर में 7 से 11 मई तक आयोजित 5 दिवसीय विश्व रेंकिंग सीनियर्स टेनिस प्रतियोगिता में उदयपुर के वेटरर्न्स टेनिस खिलाड़ी दीपांकर चक्रवर्ती 60 वर्षीय आयु वर्ग के सिंगल्स डबल्स के दोहरे खिताब जीतें।
दीपांकर ने सिंगल्स के फाईनल में एकतरफा मुकाबलें में दिल्ली के ओम चौधरी को 6-1,6-1 से हराया जबकि सेमीफाईनल में 3 घंटे चलें मुकाबले में दिल्ली के ही रवीन चौधरी को 6-4,7-6 से हराया था।
डबल्स मुकाबले में दीपांकर चक्रवर्ती व रवीन चौधरी की जोड़ी ने लखनऊ के रमणलाल एवं राजेश कुमार की जोड़ी को 6-3, 6-3 से हराकर खिताब पर कब्जा किया।
उदयपुर के टेनिस प्लेयर दीपांकर चक्रवर्ती आईटीएफ द्वारा ग्रीष्मकालीन सत्र में आयोजित जयपुर, पूना, जिरकापुर में लगातार सिंगल्स का एक व डबल्स के दो दोहरे खिताब जीतकर अपनी रैंकिंग को शीर्ष दस खिलाड़ि़यों में बरकरार रखी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal