शतरंज के ग्रैंड मास्टर अर्जुन अवॉर्डी तथा कई सारे पदक और अवार्ड को जीतने वाले और देश का नाम विश्व पटल पर लाने वाले शतरंज के माहिर खिलाड़ी प्रवीण थिप्से ने बड़ी सादड़ी में जीनियस चैस एकेडमी का शुभारंभ किया, जिसमें लेकसिटी के 8 खिलाड़ी के साथ साइमल्टेनियस राउंड भी खेला और उनसे शतरंज की कई बेहतरीन जानकारियां प्राप्त की।
खिलाड़ियों में तुषार डामोर, लक्ष्यराज व्यास, धैर्य चौधरी ,प्रणव गांधी, जेनिल परमार, युवल परमार, प्रथम माली, हरसिल साधवानी सहित कुल 37 खिलाड़ियों ने खेला इस अवसर पर मॉडल स्कूल प्रिंसिपल आदर्श पालीवाल, डॉक्टर नागौरी, उदयपुर से चेस-इन लेक सिटी के सचिव व प्रशिक्षक विकास साहू, चित्तौड़गढ़ से जयेश भटनागर अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
एकेडमी के डायरेक्टर कमलेश चौधरी ने बताया की 2012 से जिले में सक्रिय संस्था होने से बड़ी सादड़ी से कई खिलाड़ी आज जिले राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेल कर कई प्रकार की प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन भी कर चुके हैं।
इस एकेडमी के जिले में शतरंज को और बढ़ावा मिलेगा और नियमित रूप से कोचिंग मिलने पर जिले के खिलाड़ियों को आगे और मौका मिल पाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal