नेशनल कराटे चेम्पियनशिप में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का हुआ सम्मान


नेशनल कराटे चेम्पियनशिप में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

36 में से 27 खिलाड़ियों ने 11 गोल्ड, 9 सिल्वर एवं 16 ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर आज उनको मेडल एवं प्रशसित पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया

 
karate champion

उदयपुर 20 अक्टूबर 2022 । शहर में विगत दिनों आयोजित नेशनल कराटे चेम्पियनशीप में सुरक्षा मार्शल आर्ट एकेडमी के 36 खिलाडियों ने भाग लिया। जिसमें से 27 खिलाड़ियों ने 11 गोल्ड, 9 सिल्वर एवं 16 ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर आज उनको मेडल एवं प्रशसित पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

डायरेक्टर संजु सिंह ने बताया कि र्चेिमपयनशीप में आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले कर्तव्य कोठारी, समिष्ठा गहलोत, अखिलेश शर्मा, सिल्वर मेडल जीतने वाले आदित्य सिंह, हितार्थ गहलोत, कांस्य पदक जीतने वाले राजकुमार सेन, रौनक औदिच्य, मेधांश जैन, पार्थ वेद, अंशुमन बंसल, आदित्य अग्रवाल, निश्चय गहलोत, दोजिन व्यास, प्रिंस साहू को सम्मानित किया गया। 

कुमिते प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल वाले खिलाड़ी निशिता कोठारी, आयुष सिंह, अवधी पोरवार, कार्तव्य कोठारी, समिष्ठ गहलोत, हितार्थ गहलोत, आदित्य अग्रवाल, पार्थ वेद, सिल्वर मेडल वाले खिलाड़ी कमलेश सेन, अखिलेश शर्मा, लक्ष्या भोई, निमिषा कुमावत, अक्षित सोमानी, अक्षय लोगनाथन, निश्चय गहलोत, कांस्य पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी आदित्य सिंह, गजल बापना, सिया चौहान, प्रखर दशोरा, दक्ष चांडालिया, अक्ष डांगी, अंशुमन बंसल को सम्मानित किया गया। टीम कोच कमलेश सेन, राजकुमार टीम मैनेजर थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal