उदयपुर 21 मार्च। ऑल इण्डिया इंटर जोन हॉकी (महिला) चैम्पियनशिप 2021-22 का उद्घाटन समारोह आज 21 मार्च को महाराणा प्रताप खेलगांव स्थित हॉकी एस्ट्रो टर्फ फिल्ड पर प्रातः 10.00 बजे से प्रारम्भ हुआ।
समारोह में मुख्य अतिथि, उदयपुर सम्भागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, सम्मानीय अतिथि, उदयपुर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा एवं ओलम्पियन एवं अर्जुन अवार्डी अशोक ध्यानचंद, विशेष अतिथि लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ तथा समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र यादव ऑनलाईन माध्यम से चैम्पियनशिप हेतु अपना आर्शीवचन दिया। समारोह की अध्यक्षता माननीय कुलपति महोदय प्रो. अमेरिका सिंह ने की।
विश्वविद्यालय क्रीड़ा मण्डल के अध्यक्ष व आयोजन अध्यक्ष प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत ने चैम्पियनशिप में पधारे सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि ए.आई.यू., नई दिल्ली द्वारा इस वर्ष ऑल इण्डिया इंटर ज़ोन हॉकी (महिला) चैम्पियनशिप 2021-22 के आयोजन की जिम्मेदारी मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय को दी गई है जिसका आयोजन आज से प्रारम्भ होकर 27 मार्च को समापन होगा।
आज हुए मैच का परिणाम इस प्रकार रहा
मैसूर विश्वविद्यालय, मैसूर vs राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर; विजेता: मैसूर विश्वविद्यालय 6-0
पंजाबी विश्वविद्यालय, पटीयाला vs मद्रास विश्वविद्यालय, चैन्नई; विजेता: पंजाबी विश्वविद्यालय 4-0
जिवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर vs पूर्वाचल विश्वविद्यालय जौनपुर; विजेता: जिवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर 13-0
सम्बलपुर विश्वविद्यालय, उड़ीसा vs गुरुनानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर; परिणाम: 1-1 बराबर
आई.टी.एम यूनिवर्सिटी ग्वालियर vs महात्मा गांधी विद्यापीठ बनारस; विजेता: आई.टी.एम ग्वालियर 8-0
उद्घाटन सत्र में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने सभी खिलाड़ियों का विश्वविद्यालय की ओर से स्वागत करते हुए कहा कि हॉकी देश का राष्ट्रीय खेल है इसमें महिलाओं की भागीदारी अति आवश्यक है तथा आज महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में उन्नति की हर उच्चतम शिखर तक पहुंच रही हैं मुझे विश्वास है कि यहां खेलने वाले प्रतिभावान खिलाड़ी देश में और विश्व में सुखाड़िया विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे।
विश्वविद्यालय क्रीड़ा मण्डल के सचिव व आयोजन सचिव डॉ. गिरिराज सिंह चौहान ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि उदयपुर सम्भागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने अपने उद्बोधन में कहा कि खिलाड़ियों हमेशा अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए हार-जीत को खेल का ही भाग है। तद्पश्चात मुख्य अतिथि राजेन्द्र भट्ट द्वारा ऑल इण्डिया इंटर जोन हॉकी (महिला) चैम्पियनशिप 2021-22 की विधिवत शुरूआत की घोषणा की गई। इससे पूर्व अतिथियों का मेवाड़ी परम्परा के अनुसार पाग, पुष्प गुच्छ, शॉल व उपरने के द्वारा स्वागत किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal