चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान राजस्थान राज्य शतरंज संघ अखिल भारतीय शतरंज महासंघ विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में मेजबानी मे ओरबीट रेसोर्ट न्यु भोपालपुरा आरण्केण् सर्कल उदयपुर में हो रही है। अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि प्रतियोगिता के तीसरे दिन के उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथी वसुधा नील मनी, प्रिसिंपल, राॅकवुड इन्टरनेशनल स्कूल थें।
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक स्वप्निल बन्सोढ के अनुसार तीसरे दिन हुए पाॅंचवे चक्र के पश्चात परिणाम इस प्रकार रहे- महाराष्ट्र के किरन ने रेल्वे के आकाश को, गुजरात के जीत जैन ने वेस्ट बंगाल के देबोष्निक को, गुजरात के कर्तव्य ने छतीसगढ के लव्य ज्योति को, वेस्ट बंगाल के बिसाल ने कर्नाटक के अपार को उत्तराखण्ड के अमित ने महाराष्ट्र के अर्नव को हराकर 5 खिलाडी बढ़त पर है।, महाराष्ट्र की संस्कृति ने रेल्वेस के सौरव को ड्राॅ कर, मध्यप्रदेश के राठोड़ एस.के ने उत्तरप्रदेश के पृथ्वी सिंह को गुजरात के अंकित ने हरियाणा के विवेक कौशल को, तमिलनाड़ु के शाम आर. ने महाराष्ट्र के सौरव को, हरियाणा के साहिल ने उत्तराखण्ड के मोहन को, महाराष्ट्र के निर्गुन के तेलंगाना के समर्थतेजा को, उत्तरप्रदेश के अजय संतोष ने तमिलनाड़ु के शेलेष आर. को हराकर 4.5 अंक के साथ बढ़त बनाए हुए है।
राजस्थान में अकिंत सिंह भाटी ने गुजरात के विष्रूत को, दिव्यांशु बाबेल ने महाराष्ट्र के पंकज को, दक्षिता कुमावत ने वेस्ट बंगाल के अरमान को, पवन सिंह ने वेस्ट बंगाल के स्नेहिल को, सन्नी बेदी ने आंन्द्रप्रदेश के मलिकार्जुन को, भावेश पण्डियार ने महाराष्ट्र के राष्मिका को हराकर, नितुल खरे ने वेस्ट बंगाल के रंगीत मजुमदार से ड्राॅ कर बढत बनाए हुए है। इसी प्रकार उदयपुर मे- चार्वी पाटीदार, अद्विका सरूप्रिया, रिशान जैन, प्राष्वा परमार, अंषुल भारद्वाज, तन्मय नलवाया, दर्श राठी, शिखर करन, हेमांक भारद्वाज, जेनिल परमार, साहु मितांष, अनिरूद्व साहु, यक्ष मलासिया, सार्थक, आयत बजाज, शार्य चोधरी, अमय जैन, युवल परमार बढ़त बनाए हुए है।
प्रतियोगिता का अगला चक्र प्रातः 9ः30 खेला जाएगा। चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान राजस्थान राज्य शतरंज संघए अखिल भारतीय शतरंज महासंघए विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में मेजबानी मे ओरबीट रेसोर्ट न्यु भोपालपुरा आरण्केण् सर्कल उदयपुर मे हो रही है। अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि प्रतियोगिता के तीसरे दिन के उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथी वसुधा नील मनी, प्रिसिंपल, राॅकवुड इन्टरनेशनल स्कूल थें।
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक स्वप्निल बन्सोढ के अनुसार तीसरे दिन हुए पाॅंचवे चक्र के पश्चात परिणाम इस प्रकार रहे- महाराष्ट्र के किरन ने रेल्वे के आकाश को, गुजरात के जीत जैन ने वेस्ट बंगाल के देबोष्निक को, गुजरात के कर्तव्य ने छतीसगढ के लव्य ज्योति को, वेस्ट बंगाल के बिसाल ने कर्नाटक के अपार को उत्तराखण्ड के अमित ने महाराष्ट्र के अर्नव को हराकर 5 खिलाडी बढ़त पर है।, महाराष्ट्र की संस्कृति ने रेल्वेस के सौरव को ड्राॅ कर, मध्यप्रदेश के राठोड़ एस.के ने उत्तरप्रदेश के पृथ्वी सिंह को गुजरात के अंकित ने हरियाणा के विवेक कौशल को, तमिलनाड़ु के शाम आर. ने महाराष्ट्र के सौरव को, हरियाणा के साहिल ने उत्तराखण्ड के मोहन को, महाराष्ट्र के निर्गुन के तेलंगाना के समर्थतेजा को, उत्तरप्रदेश के अजय संतोष ने तमिलनाड़ु के शेलेष आर. को हराकर 4.5 अंक के साथ बढ़त बनाए हुए है।
राजस्थान में- अकिंत सिंह भाटी ने गुजरात के विष्रूत को, दिव्यांशु बाबेल ने महाराष्ट्र के पंकज को, दक्षिता कुमावत ने वेस्ट बंगाल के अरमान को, पवन सिंह ने वेस्ट बंगाल के स्नेहिल को, सन्नी बेदी ने आंन्द्रप्रदेश के मलिकार्जुन को, भावेष पण्डियार ने महाराष्ट्र के राष्मिका को हराकर, नितुल खरे ने वेस्ट बंगाल के रंगीत मजुमदार से ड्राॅ कर बढत बनाए हुए है। इसी प्रकार उदयपुर मे- चार्वी पाटीदार, अद्विका सरूप्रिया, रिषान जैन, प्राष्वा परमार, अंषुल भारद्वाज, तन्मय नलवाया, दर्ष राठी, शिखर करन, हेमांक भारद्वाज, जेनिल परमार, साहु मितांष, अनिरूद्व साहु, यक्ष मलासिया, सार्थक, आयत बजाज, शार्य चोधरी, अमय जैन, युवल परमार बढ़त बनाए हुए है। प्रतियोगिता का अगला चक्र प्रातः 9ः30 खेला जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal