उदयपुर 6 जून 2022 । कायाकिंग एवं कैनोइंग खेल रिजनल केंद्र वह क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र द्वारा उदयपुर की फतेहसागर की पाल पर संचालित केंद्र पर कायाकिंग एवं कैनोइंग खेल, ड्रैगन बोट, सैलिंग, तेराकी का ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कल 7 जून मंगलवार को किया जा रहा है।
जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया की विद्यालयों मै ग्रीष्म कालीन अवकाश शुरू हो गए है। कोरोना काल में जो खिलाडी खेलो से पिछड़ गए है। यह उन खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। जिससे वो जल क्रीड़ा सम्बन्धित खेल से रूबरू हो सके वह अच्छे स्तर पर जल क्रीड़ा के खेलो को सिख कर राष्ट्रीय स्तर वह अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओ मै भाग लेकर उदयपुर का परचम विश्वस्तर पर रोशन कर सके।
जल क्रीड़ा खेल शिविर में इच्छुक प्रतिभागियों एवं खिलाड़ियों को हर दिन प्रातः 6 से 9 वह सांय काल 5 से 7 बजे तक फतेहसागर की पाल पर टाया पैलेस के सामने संचालित प्रशिक्षण केंद्र पर कैनो स्प्रिंट प्रशिक्षक निश्चय सिंह चौहान के द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसमे 10 से 16 साल तक की उम्र के खिलाड़ियों को ही प्रशिक्षण दिया जायेगा।
शिविर में उन्ही खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा जिनको तैराकी का ज्ञान हो। एक माह तक प्रशिक्षण शिविर का अभियान चलाकर कमजोर खिलाड़ियों की बुनियादी खेल में मजबूत किया जाएगा।
राजस्थान कायाकिंग एवं कैनोइंग संघ के अध्यक्ष आर. के धाभाई ने बताया कि कोरोना काल में स्कूल बंद रहने से बच्चों की फिटनेस खत्म हो गई है। इतना ही नहीं काफी खिलाडी खेल जगत से दूर हो गए है यह उन खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन मौका है जिस से वह जल क्रीड़ा के खेलो से जुड़कर अपनी फिटनेस सुधार सके वह खेल को सीखकर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओ मै भाग लेकर पदक अर्जित कर सके । इसके लिए शिविर में खिलाड़ियों की फिटनेस वह तकनीक पर जोर दिया जाएगा।
शिविर के बाद खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और मूल्यांक रिपोर्ट भी दि जाएगी व कायाकिंग कैनोइंग रिजनल केंद्र की ओर से जल क्रीड़ा के लिए आधुनिक उपकरण खिलाड़ियों को उपलब्ध कराये जायेगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal