उदयपुर 24 फरवरी 2022 । महाराणा प्रताप खेलगांव सोसायटी एवं जिला क्रीड़ा परिषद की बैठक गुरुवार को जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। कलक्टर ने खेलगांव के विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए खेलगांव को रोल मॉडल रूप देने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। वहीं उन्होंने आयोजित होने वाले विभिन्न खेलों की जानकारी ली और खेल सुविधा विस्तार पर चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
बैठक में खेलगांव में संचालित खेल मैदानों को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाने, खिलाडियों के लिए उच्च स्तरीय खेल प्रशिक्षण आयोजित करने, जिले की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने, खेलगांव में साइकलिंग के लिए पोइंट स्थापित करने, वहां बनने रहे वॉकिंग पाथ के साइड में बैंच स्थापित करने, मल्टीपरपज स्टेडियम में हाइटेक सुविधाओं के साथ विभिन्न खेलों से संबंधित खेल सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए कलक्टर ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए। इसके साथ ही खेलगांव में स्वागत कक्ष, ओपन जिम स्थापित करने के साथ ही वहां बिजली, पानी व अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए।
जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने खेलगांव में जारी विकास कार्यों के साथ खेल सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
ज़िला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मंयक मनीश, जिला परिषद उदयपुर, एस.डी.एम गिर्वा सलोनी खेमका, सचिव नगर विकास प्रन्यास प्रदीप सांगावत अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी स्मार्ट सिटी पीएचडी अधीक्षण अभियन्ता विपिन जैन, एस.के.शर्मा अधीषाशी अभियन्ता, आरएसआरडीसी के इन्जीनयर, नगर निगम के मुकेष पूजारी, अधिक्षाशी अभियन्ता, पुलिस विभाग के अधिकारी, जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष सुधीर बक्षी सीएमएचओ दिनेश खराडी, जिला विधि परार्मशी कैलाश जी सोनी एवं महाराणा प्रताप खेलगॉव खेल अधिकारी डेरिक पेट्रिक, समस्त खेलो के प्रशिक्षक सुनिता भण्डारी, बैडमिन्टन प्रशिक्षक, दिलीप भण्डारी, क्रिकेट प्रशिक्षक, अजित जैन, वालीवाल प्रशिक्षक, महेश पालीवाल तैराकी प्रशिक्षक, डॉ. हिमान्शु राजौरा, जूडो प्रशिक्षक, बाक्सिंग प्रशिक्षक नरपत सिंह, जिम्नास्टिक प्रशिक्षक अर्जुन सिह राठौड आदि उपस्थित रहे। साथ ही सम्बन्धित विभाग नगर विकास प्रन्यास, नगर निगम, आरएसआरडीसी, पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग, जलदाय विभाग, बिजली विभाग आदि के अधिकारी उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal