इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल (पुरूष) की मेज़बानी MLSU को


इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल (पुरूष) की मेज़बानी MLSU को

यह प्रतियोगिता दिनांक 10 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में पश्चिम क्षेत्र के कुल 94 विश्वविद्यालयों की टीमें भाग ले रही है। 

 
inter college basketball

भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) नई दिल्ली द्वारा लगातार चोहदवें वर्ष भी मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय, क्रीड़ा मण्डल को अन्तर विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिता की मेजबानी के मद्देनजर इस वर्ष पश्चिम क्षेत्र अन्तरविश्वविद्यालयी बास्केटबॉल (पुरूष) प्रतियोगिता के आयोजन का जिम्मा सौंपा है। 

यह प्रतियोगिता दिनांक 10 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में पश्चिम क्षेत्र के कुल 94 विश्वविद्यालयों की टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता को 4 पूलों ( A,B,C & D) में बांटा गया है। उक्त प्रतियोगिता हेतु कुल 4 बास्केटबॉल कोर्ट तैयार किये गये है। जिसमें से दो सीमेंन्टेड तथा दो वुडन कोर्ट (अटल बिहारी वाजपेयी मल्टी परपज इनडोर हॉल एवं वी. एम. इन्डोर हॉल) महाराणा भूपाल खेल परिसर (M. B. College Ground) उदयपुर पर है। दिनांक 10 से 14 दिसम्बर तक (A, B, C & D) मैदान पर बने पूल पर मैच खेले जायेगे, जो कि नॉक आउट बेस पर खेले जायेगें तथा प्रत्येक पूल की विजेता टीमों के मध्य कुल 6 लीग मैच होंगे। 

जिसके आधार पर प्रतियोगिता की विजेता, उपविजेता, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान का निर्धारण किया जायेगा तथा इसके पश्चात यह चारों टीमें जनवरी माह डी.सी.आर.एम. विश्वविद्यालय, मुरथल सोनीपथ (हरियाणा) की मेजबानी में आयोजित अंतर जोनल प्रतियोगिता में भाग लेगी।

प्रतियोगिता का शुभारंभ 10 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे एम. बी. कॉलेज खेल मैदान पर आयोजित किया जायेगा जिससे ध्वजारोहण, मार्च पास्ट तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन होगा, समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. आनंद पालीवाल, स्थायी सदस्य, भारतीय विधि आयोग नई दिल्ली तथा विशिष्ठ अतिथि महाराणा प्रताप कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक होगें, समारोह की अध्यक्षता मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. इन्द्रवर्धन त्रिवेदी करेंगे। 

प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु 10 समितियों का गठन किया है। तथा मैच के निष्पक्ष निर्णयों हेतु राजस्थान बास्केटबॉल संघ के माध्यम से कुल 40 निर्णयकों को (राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय) को आमंत्रित किया गया है। भाग ले रही सभी टीमों को विश्वविद्यालय के एम.बी. छात्रावास तथा अन्य छात्रावासों में ठहराया गया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal