आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जैसलमेर में पराक्रम दिवस पर आयोजित दौड़ में का आयोजन मेवाड़ी रनर्स के सदस्य राहुल रांका और कर्ण प्रताप सिंह राव ने 160 किमी की दूरी तय समय पर पूरी करते हुए मेवाड़ के लिए इतिहास रचा।
मेवाड़ी रनर्स की ओर से शहर के हिरणमगरी में स्थित एक निजी होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान मेवाड़ी रनर्स के सदस्य शक्ति सिंह दुलावत ने बताया कि मेवाड़ रनर्स की स्थापना वर्ष 2017 में की गई। उस समय मेवाड़ रनर्स के 2 सदस्य थे वर्तमान में सदस्य बढ़कर 100 से भी अधिक हो चुके हैं साथ ही बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जैसलमेर में पराक्रम दिवस का आयोजन हर साल किया जाता है।
इस आयोजन में मेवाड़ी रनर्स के सदस्य राहुल रांका और कर्ण प्रताप सिंह राव ने 160 किमी की दूरी तय समय पर पूरी करते हुए मेवाड़ के लिए इतिहास रचा। इसी दौड़ में उदयपुर के निदान सिंह यादव ने 50 किमी की दूरी निर्धारित समय में पूरी की निर्धारित समय में दूरी पूरी करने वाले तीनों धावकों ने मेवाड़ के लिए अल्ट्रा रनर का खिताब प्राप्त किया ।
शहीदों की याद में होने वाली इस दौड़ को the hell run के नाम से जाना जाता है यह दौड़ सैनिकों के सम्मान हेतु आयोजित की जाती है। मेवाड़ रन के सदस्य दिलीप सोनी ने बताया कि आगामी 25 दिसंबर को मेवाड़ रनर्स की ओर से स्टेडियम रन का आयोजन उदयपुर में किया जा रहा है । इस आयोजन में राजस्थान के अलग-अलग जिलों से कई रनर्स भाग लेंगे साथ ही उदयपुर शहर वासियों से भी अपील की है कि आप भी इस दौड़ में भाग ले।
इस दौरान कर्ण प्रताप सिंह राव ने बताया कि मेवाड़ रनर्स की स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके जिससे इस भागदौड़ भरी जिंदगी में मानसिक तनाव से आमजन को दूर किया जा सके और स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके।
मेवाड़ी रनर्स के शक्ति सिंह दुलावत, दिलीप सोनी, कैलाश जैन, अनिल गुप्ता, मुकेश कुमावत, जितेंद्र पटेल, सरिका जैन, मोहित जोशी, विकास पुरी, हिमानी पटेल, पद्मिनी श्रीमाली मेवाड़ी रनर्स के सदस्य उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal