geetanjali-udaipurtimes

मुस्लिम क्रिकेट लीग का आगाज़

आयोजन 31 तारीख से 5 तारीख तक चलेगा

 | 

उदयपुर 31 दिसंबर 2022 । आज मुस्लिम क्रिकेट लीग का आयोजन फील्ड क्लब ग्राउंड पर किया गया। मुस्लिम क्रिकेट लीग का आयोजन 31 तारीख से 5 तारीख तक चलेगा। इस क्रिकेट लीग में मुस्लिम समाज की 12 टीमें भाग ले रही हैं। 

आज के उद्घाटन 8:00 बजे पहला मैच मिजान क्रिकेट क्लब बनाम ईरा क्लब के साथ शुरू किया गया जिसका उद्घाटन टूर्नामेंट के ऑर्गेनाइजर सैयद फराज और जावेद खान एवं उदयपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनीस इकबाल द्वारा किया गया।  

आज तीन मैच खेले गए प्रथम मैच में मिजान क्लब में इरा क्लब को 6 विकेट से हराया जिसमें शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए अब्दुल सत्तार मैन ऑफ द मैच रहे अब्दुल सत्तार ने 30 रन एवं दो विकेट लिए। 

दूसरा मैच जिदान क्लब बनाम स्टार कंस्ट्रक्शन के बीच खेला गया जिसमें स्टार कंस्ट्रक्शन ने जिदान क्लब को 30 रनों से हराया इस मैच में स्टार कंस्ट्रक्शन के मोहम्मद एलिस को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया जिसमें एलिस जाफर ने शानदार चार विकेट लिए। 

तीसरा मैच डीएस क्लब बनाम से संदल कंस्ट्रक्शन के बीच खेला गया जिसमें डीएस क्लब की टीम विजय रही। डीएस क्लब की ओर से शहजान वेद ने शानदार 78 रन की पारी खेली जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया। 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal