नारायण सेवा द्वारा आयोजित चैम्पियनशिप में दिव्यांग बना रहे नित नए रिकॉर्ड

नारायण सेवा द्वारा आयोजित चैम्पियनशिप में दिव्यांग बना रहे नित नए रिकॉर्ड

कोई जन्म से ही स्पाइन और पांवों से कमजोर लेकिन इरादे इतने फौलादी है के आसमान में छेद कर दे 

 
a

तीसरे दिन के लीग मैच में पंजाब वर्सेज मुम्बई, हिमाचल वर्सेज तमिलनाडु

उदयपुर,30 नवम्बर। ये क्रिकेट की ही जंग नहीं लड़ रहे बल्कि इनकी जिंदगी भी किसी जंग से कम नहीं है। किसी को वाहन ने टक्कर मार दी, कोई गलत दवा खाने से पैरालाइज हो गया और कोई जन्म से ही स्पाइन और पांवों से कमजोर है। लेकिन इरादे इतने फौलादी है के आसमान में छेद कर दे। ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है उदयपुर में नारायण सेवा संस्थान, डीसीसीआई, डब्ल्यू सी आई और राजस्थान रॉयल्स के सयुक्त तत्वावधान में चल रही नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट चैंपियनशिप में।

a

a

नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि पहली पारी में नारायण पैरा स्पोर्ट्स एकेडमी में हरियाणा वर्सेज एमपी के बीच हुए मैच का टॉस हरियाणा ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। एमपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11.5 ऑवर में 64 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में हरियाणा ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 7.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर जीत को अपनी झोली में डाल दिया। मैन ऑफ द मैच हरियाणा के वेदपाल रहे। उन्होंने ऑलराउंडर प्रदशर्न करते हुए 13/4 विकेट के साथ 11  रन भी बनाए।
 

पंजाब वर्सेज मुम्बई 

रेलवे ग्राउंड पर हुए मैच में मुंबई ने टॉस जीता और पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ऑवर में चार विकेट पर 240 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुम्बई की टीम को पंजाब ने 3 विकेट पर 233 रन पर ही  रोककर 7 रन से जीत अपने नाम की । इस मैच के मैन ऑफ द मैच प्रवीण कुमार ने 66 बोल पर शानदार 114 रन बनाए।

a

हिमाचल वर्सेज तमिलनाडु

आरसीए ग्राउंड पर हुए मैच में हिमाचल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ऑवर में 10 विकेट पर 104 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु ने मात्र 9.5 ऑवर में 6 विकेट से जीत हासिल कर ली । 7/4 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच जेयन रहे। जिन्हें उदयपुर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम ने ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया।

दूसरी पारी

 रेलवे ग्राउंड में यूपी वर्सेज उड़ीसा के मैच में यूपी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। एक विकेट पर यूपी ने 293 रन का स्कोर खड़ा किया। यूपी के शैलेष यादव ने 55 बॉल पर 128 रन बनाए। उनके नाम लगातार तीसरे दिन शतक बनाने वाले में शुमार हुआ और उन्हें मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी गई। जबाब में उड़ीसा की पूरी टीम 13.2 ओवर मात्र 26 रन पर ढेर हो गई। यह मुकाबला यूपी 266 रन से जीती ।

आरसीए ग्राउंड पर दिल्ली वर्सेज छत्तीसगढ़ मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20  ओवर में 5 विकेट पर 177 रन बनाए । लक्ष्य का पीछा करते हुए छत्तीसगढ़ टीम 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सका । कल शतक जड़ने वाले छत्तीसगढ़ के पोषण के 74 रन टीम के काम न आ सके और मुकाबला दिल्ली ने 6 रन से जीता। इस मैच में 27 गेंद पर 49 रन और एक विकेट लेने पर  महेंद्र सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

संस्थान के नारायण दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एकेडमी में दूसरा मैच बड़ौदा बनाम कर्नाटक हुआ। जिसमें बड़ौदा ने टॉस जीत कर कर्नाटक को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कर्नाटक टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 285 रन बनाए। कर्नाटक के हरीश ने नाबाद 148 रन का योगदान दिया। बड़ौदा टीम ने धीमी शुरुआत करते हुए एक विकेट पर 161 रन ही बना सका । यह मुकाबला कर्नाटक ने 124 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच हरीश कुमार रहे। मुकाबले की खास बात यह रही कि बड़ौदा टीम ने 18 ओवर के बाद नहीं खेलने का फैसला लेकर हार स्वीकार ली।

आज के मैच दिनांक- 1 दिसम्बर 2022, कुल 6 मैच खेले जाएंगे।

नारायण पैरा स्पोर्ट्स एकेडमी ग्राउंड
पर प्रातः 8 से 12 बजे तक छत्तीसगढ़ वर्सेज मुम्बई और 12.30 से सांय 4 बजे तक पंजाब वर्सेज दिल्ली, राणा प्रताप नगर ग्राउंड में प्रातः 8 बजे हरियाणा वर्सेज बरौड़ा व दोपहर 12.30 बजे कर्नाटक वर्सेज मध्यप्रदेश और आर सी ए ग्राउंड में सुबह 8 बजे राजस्थान वर्सेज आन्ध्रप्रदेश और 12.30 बजे गुजरात , उत्तराखंड से भिड़ेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal