वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की निखत ज़रीन को गोल्ड

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की निखत ज़रीन को गोल्ड

52 kg भारवर्ग में जीता गोल्ड

 
nikhat zareen

तुर्की के इस्तांबुल शहर में चल रही वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की 25 वर्षीया निखत ज़रीन ने 52 किलोग्राम भार वर्ग में भारत को गोल्ड मैडल दिलाया है।  ऐसा कारनामा कर वह पांचवी भारतीय महिला बॉक्सर बन गई है। निखत दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही है। लेकिन फाइनल में पहली बार जगह बनाने में सफल हुई है। 

तेलंगाना के निज़ामाबाद जिले में जन्मी निखत ज़रीन ने फाइनल में थाईलैंड की जुटेमास जितपोंग को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया है।  निखत ने मौजूदा चैंपियनशिप में अजेय रहते हुए सभी मुकाबले जीते है। इससे पूर्व भारत को आखिरी बार मैरीकॉम में वर्ष 2018 में गोल्ड मैडल दिलाया था।    

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अब तक भारत को 10 गोल्ड, 8 सिल्वर और 21 ब्रॉन्ज़ मैडल मिल चुके है।  ख़ास बात यह की सभी गोल्ड बेटियों ने ही दिलवाये है।  पुरुष वर्ग को मात्र एक सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज़ है।    

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal