उदयपुर, 30 मार्च। राजस्थान दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन, पर्यटन एवं खेल विभाग के तत्वावधान में शहर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिता यथा कबड्डी व वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
परिणाम
जिला खेल अधिकारी हुसैन ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित परिणामों के अनुसार कबड्डी पुरूष वर्ग में आंजना टीम विजेता व गांधी ग्राउण्ड टीम उपविजेता रही। कबड्डी महिला टीम में राजकीय महाविद्यालय एससी छात्रावास सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की टीम विजेता एवं मधुवन खेल छात्रावास की टीम उपविजेता रही। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में संत बाबूदास स्पोट्स क्लब विजेता एवं महाराणा भूपाल गांधी ग्राउण्ड की टीम उपविजेता रही।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा एवं जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष के आतिथ्य में प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता रही टीमों को पुरस्कृत किया गया। इससे पूर्व कलक्टर एवं अन्य अतिथि खिलाडि़यों से रुबरू हुए, टॉस करवाया और फाइनल मुकाबले का लुत्फ उठाया।
इस अवसर पर कलक्टर ने मौजूद लोगों को राजस्थान दिवस के बारे में जानकारी दी और खिलाडियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कलक्टर ने कहा कि उदयपुर की खेल प्रतिभाओं को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध करवाते हुए उन्हें निखारने व उपयुक्त मंच उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन एवं खेल विभाग प्रतिबद्ध है। सभी खिलाड़ी खेल भावना से खेलकर आगे बढ़े।
जिला परिषद सीईओ ने आयोजन की बधाई देते हुए खिलाडि़यों को बेहतर प्रदर्शन कर लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किया। सेव द गर्ल चाइल्ड की ब्रांड एंबेसडर डॉ. दिव्यानी कटारा एवं पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने भी खिलाडियों को प्रोत्साहित किया। संचालन जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने किया। इस अवसर पर मनोनीत पार्षत विनोद जैन सहित विभिन्न खेल प्रशिक्षक, कोच, अंपायर एवं खिलाडी मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal