उदयपुर, 15 अप्रैल, केरल के एलेप्पी शहर में आयोजित हुई राष्ट्रीय क्लासिक पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, पांच रजत एवं तीन कांस्य पदक सहित कुल 9 पदक जीते l जिसमे 53 किलोग्राम जूनियर भार वर्ग में उदयपुर के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव साहू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डेड लिफ्ट में 187.5 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता l
गौरव ने कुल 405 किलो वजन उठाकर ओवरआल चौथा स्थान प्राप्त किया l गौरव ने डेड लिफ्ट के अपने अंतिम प्रयास में राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाने के लिये 197.5 किलो वजन उठाने का प्रयास किया , लेकिन अंतिम समय में लिफ्ट हाथ से स्लिप हो जाने के कारण लिफ्ट फेल हो गई वरना साहू राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने में सफल होते l पिछला राष्ट्रीय कीर्तिमान 192.5 किलोग्राम का था l वही उदयपुर के ही विनय सोनी ने सब-जूनियर वर्ग में 59 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेते हुए कुल 410 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता, उन्होंने डेड लिफ्ट में रजत पदक जीता l
यह जानकारी देते हुए राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि गौरव साहू एवं विनय सोनी दोनों का पदक जीतकर उदयपुर पहुचने पर माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया l स्वागत समारोह में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चंद्रेश सोनी , मिहिर सोनी सहित कई राज्य एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी उपस्थित थे l
प्रतियोगिता में जयपुर के उमेश कुमार बुनकर ने 83 किलोग्राम सब- जूनियर वर्ग में 575 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता, वही सब-जूनियर वर्ग में 93 किलोग्राम भार वर्ग में विष्णु जादोन ने 570 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता l सीनियर वर्ग में 105 किलोग्राम भार वर्ग में गंगानगर के सुमित कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 675 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता l
जूनियर महिला वर्ग में 52 किलोग्राम भार वर्ग में भरतपुर की सीमा कुंतल ने 300 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता, 57 किलोग्राम मास्टर वन वर्ग में जयपुर की नीतू चौहान ने कुल 180 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता, 76 किलोग्राम मास्टर वन वर्ग में सोनिया मंगवानी ने 302.5 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता l
84 किलोग्राम जूनियर महिला वर्ग में जयपुर की आकांक्षा मेघवानी ने 305 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता l वहीं जूनियर 120 किलो से अधिक भार वर्ग में जयपुर के शोयब मुन्दोरी ने 650 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता l इस तरह राजस्थान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 9 पदक जीते l
राजस्थान पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है l टीम मेनेजर विनोद साहू एवं टीम कोच आशीष जैमन थे l
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal