राजबाला सैनी ने स्वर्ण, हेमलता गायरी ने जीता कांस्य पदक


राजबाला सैनी ने स्वर्ण, हेमलता गायरी ने जीता कांस्य पदक

देश की बेटियॉ हर क्षेत्र में आगे - प्रो. सारंगदेवोत

 
Rajbala Saini and Hemlata Gayri

उदयपुर 16 जनवरी 2023। तमिलनाडु विश्वविद्यालय के फिजिकल एल्यूकेशन एवं स्पोट्स विभाग की ओर से आयोजित डिस्कस थ्रो साउथ वेस्ट जॉन विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय की छात्रा राजबाला सैनी स्वर्ण पदक जीता। 

गुरूनानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर की ओर से आयोजित ऑल इंडिया ताईक्वांडों प्रतियोगिता में 73 किलो भार वर्ग में शारीरिक विभाग की छात्रा हेमलता गायरी ने कांस्य पदक प्राप्त किया।  

कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, स्पोर्ट्स बोर्ड सचिव डॉ. भवानी पाल सिंह राठौड, डॉ.दिलीप सिंह ने सैनी को बधाई देते हुए कहा कि यह संस्था के लिए गौरव की बात है कि आज बेटिया देश ही नहीं पूरे विश्व में अपना, अपने परिवार व राष्ट्र का नाम रोशन कर रही है, आवश्यकता है उन्हे अवसर देने की।  

हॉल ही विद्यापीठ की छात्राओं ने वेस्ट जोन महिला हॉकी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर संस्था का नाम रोशन किया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal