राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के प्रति अपार उत्साह


राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के प्रति अपार उत्साह

उत्साह के साथ अभ्यास कर रही है ग्रामीण प्रतिभाएं

 
RURAL OLYMPIC

उदयपुर 23 अगस्त 2022 । राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। इस आयोजन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रौनक व उत्साह देखने को मिल रहा है। ग्रामीण प्रतिभाएं पूर्ण उत्साह के साथ अभ्यास कर रही है। हर गाँव की टीम अव्वल आने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रही है।

जिला कलक्टर ताराचंद मीणा भी आयोजन को सफल बनाने के लिए सतत प्रयासरत है और कलक्टर मीणा द्वारा प्रतिदिन की अपडेट संबंधित अधिकारियों द्वारा ली जा रही है। 

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकरी मयंक मनीष ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार ब्लॉक स्तरीय अधिकारी-कार्मिक एवं अन्य मशीनरी इस वृहद स्तरीय आयोजन को सफल बनाने में सतत प्रयासरत है और इसके लिए जिला, ब्लॉक और ग्राम स्तर पर गठित समितियाँ भी अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही हैं एवं निरंतर राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जा रही है।  

जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के तहत कबड्डी (बालक एवं बालिका वर्ग), शूटिंग वॉलीबॉल (बालक वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक एवं बालिका वर्ग), खो खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग) एवं हॉकी (बालक एवं बालिका वर्ग) खेलों का आयोजन होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal