दीपांकर अंतर्राष्ट्रीय सर्बिया ओपन आईटीएफ-400 प्रतियोगिता में रहे उप विजेता


दीपांकर अंतर्राष्ट्रीय सर्बिया ओपन आईटीएफ-400 प्रतियोगिता में रहे उप विजेता

सेमीफाईनल्स में फ्रांस के बबन मेैनोवल को 3 घंटे चले संघर्षपूर्ण मैच में हरा फाईनल में जगह बनायी थी

 
D

उदयपुर। उदयपुर के वेटरन टेनिस खिलाड़ी दीपांकर चक्रवर्ती 11 से 16 जून तक सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में अन्तर्राष्ट्रीय टेनिस फडेरेशन द्वारा आयोजित सर्बिया ओपन आईटीएफ-400 सीनियर्स के 60 वर्ष आयुवर्ग की सिंगल्स व डबल्स प्रतियोगिता में उपविजेता रहे।
 

सिंगल्स में दीपांकर ने प्री-क्वार्टरफाइनल्स में सर्बिया के मिसलेव पेवलोविक को व क्वार्टरफाईनल्स में सर्बिया के ही तृतीय सीड डारको स्टाराईजेक को संघषपूर्ण मैच में हराया। सेमीफाईनल्स में फ्रांस के बबन मेैनोवल को 3 घंटे चले संघर्षपूर्ण मैच में हरा फाईनल में जगह बनायी थी। सिंगल्स फाईनल्स में जर्मनी के कार्ल को नोसिकी ने दीपांकर चक्रवर्ती को 6-2,6-3 से पराजित किया। इसी प्रकार डबल्स सेमीफाईनल्स में दीपांकर और दिल्ली के अजित भारद्वाज की जोड़ी ने कार्ल कोनोसिकी व स्टाराइजेक की जोेड़ी को 6-4,7-6 से हराया। इस प्रदर्शन से दीपांकर को सिंगल्स व डबल्स में 280 आईटीएफ अंक मिलें। जिससे भारत की सिगल्स में रेंकिंग 3 एवं डबल्स में 5 हो गयी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal