ज़िला कलेक्टर के आदेश अनुसार एसडीएम गिर्वा आई ए एस सलोनी खेमका द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देश अनुसार खेलों के विकास हेतु महाराणा भोपाल स्टेडियम में चल रहे मरम्मत कार्यों की जानकारी ली साथ ही महाराणा प्रताप खेल गांव में बन रहे मल्टीपरपज़ इंडोर हॉल क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे नगर विकास प्रन्यास द्वारा किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया गया।
वहीं इस मौके पर मौजूद पी एच ई डी एसआरडीसी खेल विभाग के अधिकारी एवं कोचेस को निर्देश दिए खेलों के मैदान के नवीनीकरण हेतु समस्त तकनीकी खामियां ना रह जाए इसके निर्देश जिला खेल अधिकारी को दिए साथ ही मल्टीपर्पज इनडोर हॉल के कार्य को शीघ्र शुरू करने हेतु बजट प्रावधान हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए और बजट आवंटन हेतु संपर्क करने के निर्देश दिए ताकि बजट प्राप्त कर शीघ्र कार्य शुरू किया जा सके।
प्रथम चरण में क्रिकेट खेल मैदान का समतलीकरण कर घास लगाने से पूर्व पीएचडी के अधिकारियों को जल उपलब्ध करवाने हेतु ट्यूबवेल करने के निर्देश दिए साथ ही निर्माण कार्य जो नगर विकास प्रन्यास द्वारा किए जा रहे हैं उनका अवलोकन कर शीघ्र करने के निर्देश अधिकारियों को दिए साथ ही जिला कलेक्टर महोदय द्वारा दोनों स्टेडियमों को विकसित एवं नवीनीकरण हेतु एसडीएम गिरवा को मॉनिटरिंग करने हेतु कहां गया जो कि संबंधित विभाग के अधिकारियों से प्रतिदिन प्रगति की रिपोर्ट ले चल रहे कार्यों की समीक्षा कर रही हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal